इंदौर.नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक संदिग्ध ट्रक को रुकवाया. टीम तब हैरान रह गई जब प्याज की बोरी से भरे ट्रक की जांच की गई. जांच में प्याज की बोरियों के पीछे से जो चीजें निकलीं उसने सभी के होश उड़ा दिए. प्याज की बोरियों के पीछे भारी मात्रा में गांजे की बोरियां थीं.
इतनी मात्रा में पकड़ा गया गांजा
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बताया कि ट्रक से कुल 1 हजार 326 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रु है. वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही पकड़े गए आरोपियों से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है. बताया गया कि उमरिया कटनी रोड पर मन्ना ढाबे के पास ग्राम पथरा से होते हुए यह ट्रक भारी मात्रा में गांजा लेकर आ रहा था.
शुरुआती जांच में नहीं मिला था गांजा
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने मन्ना ढाबे पर खड़े इस ट्रक की जब जांच की तो शुरुआती जांच में उसमें सिर्फ प्याज की बोरियां ही नजर आईं. गांजे की बोरियों को इस तरह छिपाया गया था कि किसी को भी शक न हो. इसके बाद टीम ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल की तो गांजे की बोरियां सामने आने लगीं. प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आ रही है कि यह गांजा छत्तीसगढ़ के सोनपुर से लाया जा रहा था और इसे मध्य प्रदेश के मैहर सप्लाई किया जाना था लेकिन उसके पहले ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
एनसीबी कंट्रोल ब्यूरो के निर्देशक रितेश रंजन ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.फिलहाल जिस तरह से गांजे की सप्लाई मध्य प्रदेश में बढ़ रही है उसे लेकर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम इसके मास्टर माइंड को खोजने में लगी हुई है.