इंदौर।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अवैध कॉलोनी को लेकर हाल ही में आदेश जारी किया है. अब इसका असर भी दिखने लगा है. इंदौर की एक ऐसी ही अवैध कॉलोनी पर इंदौर नगर निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची, लेकिन जैसे ही इसकी जानकारी महू विधायक उषा ठाकुर को लगी तो वे मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई को रुकवाया. इस दौरान लोगों ने पार्षद पर रुपए मांगने के आरोप लगाए. मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के मारवाड़ी अग्रवाल कॉलोनी का है.
मारवाड़ी अग्रवाल कॉलोनी में बन चुके हैं 100 घर
बता दें कि मारवाड़ी अग्रवाल कॉलोनी में सौ मकान बन गए हैं. वहीं, नगर निगम ने इस कॉलोनी को अवैध बताते हुए अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी कर दिया. शनिवार सुबह नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और रिमूवल की कार्रवाई शुरू कर दी. इस दौरान रहवासियों ने इसकी जानकारी महू विधायक उषा ठाकुर को दी. उषा ठाकुर मौके पर पहुंची और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रुकवाई. साथ ही संबंधित अधिकारियों से पूरी जानकारी ली. बताया जा रहा है कि उषा ठाकुर और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के बीच पिछले दिनों बंद कमरे में कहासुनी हो गई थी. इस विवाद की वजह महू के कांग्रेस नेताओं द्वारा बीजेपी ज्वाइन करना बताया जा रहा है.
ये खबरें भी पढ़ें... |