इंदौर।यह पहला मौका है जब राम मंदिर के लिए किसी शहर में राम मंदिर न्यास के प्रमुख का अभिनंदन किया जाएगा. नृत्य गोपालदास महाराज 24 अगस्त को इंदौर आ रहे हैं. इंदौर नगर निगम और देव से महादेव नामक धार्मिक संस्था द्वारा महंत नृत्य गोपाल दास का भव्य सम्मान किया जाएगा. इंदौर में नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ ही 100 से अधिक सामाजिक संगठनों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा.
सौ से अधिक संगठन होंगे कार्यक्रम में शामिल
इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय ने बताया कि नृत्य गोपालदास महाराज 24 अगस्त को सबसे पहले पितृ पर्वत पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. यहां वे पित्र पर्वत परिसर में तुलसी व शमी के पौधों का वितरण करेंगे. इसके बाद एक निजी होटल में उनके नागरिक अभिनंदन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट और स्थानीय विधायकों और महापौर सहित पार्षद और 100 से अधिक सामाजिक संगठनों द्वारा उनका सम्मान किया जाएगा.
ये खबरें भी पढ़ें... |