इंदौर: जिला कोर्ट ने पिछले दिनों कर्बला की जमीन को लेकर इंदौर नगर निगम को कब्जा सौंपने के आदेश दिए थे. आज बुधवार को इंदौर नगर निगम उक्त जमीन पर कब्जा लेने के लिए पहुंचा. इस दौरान नगर निगम के महापौर सहित अन्य अधिकारी मौके पर थे और उन्होंने आने वाले दिनों में कर्बला की जमीन पर अलग-अलग तरह के निर्माण कार्य करने की बात भी कही है. अब भविष्य में वहां पर जो भी कार्यक्रम व अन्य आयोजन होते थे उसको लेकर इंदौर नगर निगम के द्वारा ही अनुमति जारी की जाएगी.
नगर निगम ने कोर्ट में दायर किया था प्रतिवाद
इंदौर के कर्बला मैदान जिसे अब तक वक्फ बोर्ड की संपत्ति मानकर मुस्लिम समाज द्वारा जुलूस और धार्मिक आयोजन किया जा रहा था. किंतु इंदौर नगर निगम ने इसे सरकारी जमीन और निगम के स्वामित्व के जमीन मानते हुए इंदौर कोर्ट में प्रतिवाद दायर किया गया था. जिसके संबंध में वक्फ बोर्ड कोई भी अपनी दलील या सबूत पेश कर नहीं कर सका. जिसके चलते इंदौर न्यायालय ने उस कर्बला की जमीन को नगर निगम की जमीन करार दिया. इस फैसले के बाद इंदौर नगर निगम ने इस जमीन पर कब्जा ले लिया है.
Also Read: |