मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर नगर निगम ने घर के सामने बनी दुकान तोड़ी तो आहत बुजुर्ग ने कर लिया सुसाइड - Shop removed man suicide

इंदौर के पलासिया थाना क्षेत्र की चंद्रलोक कॉलोनी में रहने वाले एक बुजुर्ग ने घर में सुसाइड कर लिया. पड़ोसियों का आरोप है कि इंदौर नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई से आहत होकर बुजुर्ग ने सुसाइड किया है. वहीं, नगर निगम का कहना है कि अतिक्रमण के बारे में रहवासियों की लगातार शिकायतें आ रही थीं.

Shop removed man suicide
दुकान तोड़ी तो बुजुर्ग ने कर लिया सुसाइड (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 14, 2024, 4:50 PM IST

इंदौर।इंदौर नगर निगम की अतिक्रमण कारवाई से कथित रूप से आहत होकर बुजुर्ग ने अपने घर में आत्महत्या कर ली. चंद्रलोक कॉलोनी में रहने वाले करीब 60 वर्षीय बुजुर्ग अनिल यादव द्वारा सुसाइड करने से लोगों में गुस्सा है. इस मामले में मृतक के परिजन कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं तो वहीं पड़ोसी अखिलेश शर्मा के मुताबिक "नगर निगम के दोहरे रवैए के कारण बुजुर्ग ने जान दी है. अअनिल यादव लंबे समय से फ्लैट में रह रहे थे. वह छोटी सी दुकान संचालित कर रहे थे."

नगर निगम पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप (ETV BHARAT)

नगर निगम को मिली थी अतिक्रमण की शिकायतें

आरोप है कि आसपास के लोगों द्वारा शिकायत करने के बाद नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए बुजुर्ग की दुकान तुड़वा दी. बताया जाता है कि बुजुर्ग को कुछ लोगों द्वारा लंबे समय से प्रताड़ित किया जा रहा था. वहीं इस मामले में नगर निगम जोन क्रमांक 10 के अध्यक्ष पुष्पेंद्र पाटीदार का कहना है "अतिक्रमण की शिकायत रहवासियों द्वारा की जा रही थी. इस मामले की जांच करने के बाद ही अतिक्रमण हटाया गया है."

ALSO READ:

बीवी को वीडियो कॉल कर पति ने मौत को लगाया गले, चुपचाप क्यों लाइव देखती रही पत्नी

उज्जैन में पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने किया सुसाइड, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

पुलिसकर्मी के बेट ने घर में किया सुसाइड

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पुलिसकर्मी के बेटे ने आत्महत्या कर ली. पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच में जुटी है. 20 वर्षीय युवक ने अपने घर में ही जान दी है. बताया जाता है कि युवक नशे का आदी था, जिसे कई बार रिहैब सेंटर भी भेजा गया था. उसकी नशे की लत नहीं छूट रही थी. घटना नंद बाग सुरेंद्रनगर की है. पीड़ित पिता का कहना है कि बेटा 12वीं क्लास तक पढ़ा था. देर रात वह अपने घर पहुंचे थे तो वह बेसुध मिला. उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details