मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंबेडकर जयंती पर महू में बाबा साहब को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, अनुयायियों ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित - Mhow Ambedakar Jayanti Birthplace - MHOW AMBEDAKAR JAYANTI BIRTHPLACE

देश में रविवार को अंबेडकर जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए. डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में भी उनके स्मारक पर हजारों की संख्या में अनुयायी पहुंचे और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. बाबा साहब को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया साथ ही नगर में शोभायात्रा भी निकाली गई.

MHOW AMBEDAKAR JAYANTI BIRTHPLACE
अंबेडकर जयंती पर उनकी जन्मस्थली पर अनुयायियों का तांता

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 14, 2024, 6:34 PM IST

इंदौर।अंबेडकर जयंती के मौके पर डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में उनके स्मारक पर हजारों की संख्या में अनुयायी श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे. रात 12 बजते ही बाबा साहब को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राज्य सरकार ने अंबेडकर की जन्मस्थली महू में बड़े पैमाने पर व्यवस्थाएं की थीं.

जन्मस्थली पर अनुयायियों का तांता

देशभर में अंबेडकर की जयंती पर कई जगह पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए. डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में उनके स्मारक पर प्रतिवर्ष की तरह हजारों की संख्या में अनुयाई पहुंचे. बाबा साहब के अनुयायियों ने स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की. शासन द्वारा इस महोत्सव के लिए बड़े पैमाने पर व्यवस्थाएं की जाती है. जन्मस्थली स्मारक पर पहुंचने वाले अनुयायियों के लिए ठहरने भोजन और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं शामिल रहती हैं.

अंबेडकर जयंती पर निकली शोभायात्रा

बाबा साहब को दिया गार्ड ऑफ ऑनर

प्रतिवर्ष 13 अप्रैल रात 12 बजे जन्मस्थली स्मारक पर सैनिक दल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाता है. इस बार भी बाबा साहब को याद करते हुए उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं सुबह उनकी शोभायात्रा निकाली गई. सुबह करीब 8 बजे शोभायात्रा की शुरुआत की गई, जिसमें बड़ी संख्या में अनुयायी शामिल हुए. शोभा यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जन्मस्थली स्मारक पहुंची.

राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधि भी हुए शामिल

देश के अलग-अलग हिस्सों से पहुंचने वाले अनुयायियों के साथ-साथ राजनीतिक दलों के नेता और जन प्रतिनिधि भी बाबा साहब को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे. क्षेत्रीय विधायक उषा ठाकुर और धार-महू से भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी सावित्री ठाकुर भी अंबेडकर स्मारक पहुंची और बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

अंबेडकर की जन्मस्थली महू में मौजूद अनुयायी

ये भी पढ़ें:

बाबा साहब के जन्मदिन पर सियासत, CM बोले कांग्रेस ने किया था अपमान, जीतू पटवारी ने किया पलटवार

विदिशा में अजाक्स संगठन ने मनाई बाबा साहेब की 133वीं जयंती, मतदान करने की भी दिलाई शपथ

ग्वालियर में भी बाबा साहब को किया याद

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के मौके पर रविवार को ग्वालियर के फूल बाग उद्यान में बाबा साहब की प्रतिमा पर विभिन्न राजनीतिक दलों के लोगों और समाजसेवियों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित करने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के अलावा कई समाजवादी नेता भी पहुंचे. इस मौके पर विधानसभा स्पीकर नरेंद्र तोमर, बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रभात झा, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और अन्य पदाधिकारियों ने बाबा साहब को याद करते हुए बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. नरेंद्र तोमर ने कहा कि बाबा साहब ने जो संविधान लिखा है वह पहले भी प्रासंगिक था और वर्तमान में भी प्रासंगिक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details