मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रंग लाई महापौर की गांधीगिरी, दुकानदारों और व्यापारियों ने हटाए सड़क से अवैध कब्जे - encroachment remove in indore - ENCROACHMENT REMOVE IN INDORE

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बुधवार को जेल रोड पर ट्रैफिक सुधार अभियान चलाया. दरअसल जेल रोड पर मुख्य बाजार में दुकानदारों ने दुकानों के बाहर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है. भारी संख्या में वाहन भी खड़े रहते हैं, जिसके चलते ग्राहकों को पैर रखने को जगह नहीं मिलती. इसी सिलसिले में महापौर ने जेल रोड पर निरीक्षण किया. दुकानदारों और व्यापारियों को सड़क से अवैध कब्जा हटाने की समझाइश दी. जिसके बाद उन लोगों ने कब्जे हटा लिये.

ENCROACHMENT REMOVE IN INDORE
महापौर ने किया जेल रोड का निरीक्षण (X Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 6:39 AM IST

Updated : May 23, 2024, 6:53 AM IST

जेल रोड पर मार्केट से दुकानदारों ने हटाए अवैध कब्जे (Etv Bharat)

इंदौर।प्रदेश के सबसे बड़े मोबाइल मार्केट और इंदौर के जेल रोड पर ग्राहकों को पैर रखने की जगह नहीं मिलती. मुख्य सड़क पर और आसपास जहां तहां खड़े रहने वाले वाहनों से हर कोई परेशान है. इस स्थिति के चलते इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव बुधवार को सड़क से कब्जे हटाने के लिए गांधीगिरी करने जेल रोड पर पहुंच गए. इस दौरान उन्होंने कब्जे हटाने के लिए लोगों को समझाईश दी तो सभी अपने कब्जे और ओटले हटाने के लिए तैयार हो गए.

ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने सड़क पर उतरे महापौर

दरअसल, शहर के जेलरोड की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की दिशा में इंदौर नगर निगम ने योजना बनाई है. बुधवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी सड़कों पर कब्जा करके ओटले बनाने वाले व्यापारियों को समझने के लिए जेल रोड पहुंचे. दरअसल इस मार्ग पर बेतरतीब वाहन खड़े हो जाते हैं, जबकि कई दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे अवैध कब्जे भी कर लिए हैं. नगर निगम पिछले तीन दिनों से यहां व्यापारियों को अवैध कब्जे हटाने की समझाइश दे रहा है. जिसके बाद कई दुकानदारों ने स्वेच्छा से कब्जे भी हटाए हैं.

Also Read:

इंदौर में रहना है तो ढेरों टैक्स भरना है, जानें शहर की प्रॉपर्टी टैक्स का नया प्लान जिससे मची है खलबली - Indore New Property Tax Plan

इंदौर महापौर की अनूठी जनहित याचिका, इमरजेंसी में एंबुलेंस की तरह इस्तेमाल किए जाएं सरकारी वाहन

रिमूवल गैंग के जिस्म से उतरी आर्मी की वर्दी, विरोध के बाद बैकफुट पर इंदौर नगर निगम - Indore Removal Gang Dress Change

अभियान के खिलाफ कई व्यापारी, सुनी समस्याएं

बुधवार को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्थानीय दुकानदारों से चर्चा कर उनसे ट्रैफिक बेहतरी की दिशा में साथ आने की अपील की. महापौर से चर्चा के बाद कई दुकानदारों ने सहयोग देने पर रजामंदी दी है. हालांकि कई व्यापारी इस अभियान के खिलाफ हैं, जिनकी समस्या भी सुनी गई. नगर निगम दो दिनों तक और समझाइश का दौर चलाएगा, इसके बाद निगम ने सख्ती के साथ अवैध कब्जे हटाने तैयारी की है.

Last Updated : May 23, 2024, 6:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details