इंदौर:पिछले कई सालों से देश में सबसे स्वच्छ शहरों के मामले में इंदौर लगातार नंबर 1 बना हुआ है. शहर को साफ और स्वच्छ रखने में महिला सफाई कर्मियों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है. महिला कर्मियों के योगदान के चलते इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नगर निगम की महिला सफाई कर्मचारियों से राखी बंधवाई. उन्होंने उनकी सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया, साथ ही राखी वाले दिन इंदौर में सीटी बसों व बीआरटीएस की बसों में महिलाओं के लिए फ्री यात्रा की सुविधा देने की भी बात कही.
'इंदौर को नंबर 1 बनाने में बहनों का बड़ा योगदान'
पूरे देश और प्रदेश में रक्षाबंधन की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. इसी कड़ी में इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इंदौर नगर निगम की महिला सफाई कर्मियों से राखी बंधवाई. इस मौके पर महापौर ने कहा,''इंदौर की सबसे बड़ी ताकत नगर निगम में सफाई कर्मी का काम करने वाली हमारी बहनें हैं. इसलिए उनकी रक्षा करना हमारा पहला कर्तव्य है. इंदौर को नंबर 1 बनाने में हमारी बहनों का सबसे बड़ा योगदान है. आज हमने उनसे राखी बंधवाई और उनकी रक्षा के लिए मंगलकामना की है.''