इंदौर. जवाहर टेकरी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद फोन कर पत्नी के मायके वालों को पूरे मामले की सूचना दी. मायके वालों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
इस वजह से कर दी हत्या
मृतक के परिजनों का कहना है कि जवाहर टेकरी पर रहने वाले भारत से लक्ष्मी की शादी तकरीबन 25 से 30 साल पहले हुई थी. आए दिन भारत लक्ष्मी से शराब पीने के लिए पैसों की डिमांड करता था. जब लक्ष्मी पैसे देने से इनकार कर देती तो उसके साथ मारपीट की जाती थी. रविवार रात भी ऐसा ही हुआ. भारत शराब पीकर आया और अधिक शराब पीने के लिए पत्नी से पैसे मांगने लगा, जब पत्नी ने विरोध किया तो उसकी जमकर पिटाई की. इसी दौरान घर में मौजूद पेचकस से पत्नी को मारना शुरू कर दिया.