मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में चलती स्कूटी पर अधेड़ के दिल ने दिया धोखा, पुलिस ने सुनी बेटी की गुहार, फिर ऐसे बचाई जान - Indore Man Got Silent Attack

इंदौर में सोमवार को पीथमपुर रोड पर स्कूटी से जा रहे एक शख्स को हार्ट अटैक आ गया. व्यक्ति की गंभीर हालत देख उसकी बेटी घबरा गई और रोते हुए मदद मांगने लगी. तभी देवदूत बनकर पहुंचे पुलिस वाले ने सीपीआर देकर व्यक्ति की जान बचाई.

INDORE POLICEMAN GAVE CPR
पुलिस वाले ने सीपीआर देकर बचाई जान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 20, 2024, 11:30 AM IST

इंदौर: शहर के पीथमपुर रोड पर स्कूटी से जा रहे एक व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आ गया और वह सड़क पर गिर गया. पिता की गंभीर हालत देख 14 वर्षीय बेटी रोते हुए वाहन चालकों से मदद की गुहार लगाने लगी. इसी दौरान वहां से गुजर रहे एक पुलिसकर्मी ने सीपीआर देकर व्यक्ति की जान बचाई और उन्हें अस्पताल भेजा. फिलहाल अटैक आए व्यक्ति की हालत अब स्थिर है. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने के बाद लोग पुलिसकर्मी की जमकर तारीफ कर रहे है.

चलती स्कूटी पर अधेड़ के दिल ने दिया धोखा (ETV Bharat)

व्यक्ति को बीच सड़क पर आया हार्ट अटैक

इंदौर के पीथमपुर रोड पर सोमवार को जगदीश अपनी 14 साल की बेटी के साथ एक्टिवा से घर जा रहे थे. इसी दौरान जब वह किशनगंज के पास पहुंचे तो अचानक से जगदीश को घबराहट होने लगी, तो उन्होंने एक्टिवा को रोड के साइड में रोक लिया और वहीं पर बैठ गए. वहीं उनकी बेटी उन्हें संभालने लगी, जगदीश को अचानक से बहुत पसीना भी आने लगा. पिता की यह हालत देख बेटी घबराने लगी और रास्ते में ही रोने लगी और आसपास से निकल रहे वाहन चालकों से मदद की गुहार लगाने लगी.

पुलिसकर्मी ने सीपीआर देकर बचाई जान

इस दौरान कई वाहन चालक वहां पर भीड़ लगाकर खड़े हो गए. वहीं ड्यूटी के लिए जा रहे किशनगंज थाने में पदस्थ हेड कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह रघुवंशी भीड़ देख कर वहां रुक गए. इसके बाद उन्होंने बच्ची से पूरा मामला जाना. बच्ची ने पिता की तरफ इशारा किया, वहीं जगदीश जमीन पर गिर पड़े थे. राघवेंद्र तुरंत मामला समझकर उन्हें सीपीआर दिया. कुछ ही सेकेंड में जगदीश की सांस ठीक से चलने लगी. बेहोशी की हालत से वह बाहर आए. इसके बाद पुलिसकर्मी ने उन्हें अस्पताल भिजवाया.

यहां पढ़ें...

सीपीआर से मरते हुए इंसान को दे सकते हैं जिंदगी, जानिए कब और कैसे दें CPR, क्या है सही तरीका

महिला SI और सिपाही ने CPR देकर बचाई बुजुर्ग की जान, गृहमंत्री बोले- शाबाश...

लोग पुलिस वाले की कर रहे तारीफ

फिलहाल, व्यक्ति की हालत में सुधार है. उन्होंने पुलिस कर्मी राघवेंद्र रघुवंशी को धन्यवाद दिया. वहीं पुलिसकर्मी का सीपीआर देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इस पुलिसकर्मी की तारीफ कर रहे है. साथ ही उनको तरह-तरह उपाधि से सम्मानित कर रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद से पुलिसकर्मी राघवेंद्र सुर्खियों में बने हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details