मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी को पति के अफेयर की लगी भनक, तो पति ने प्रेमिका के साथ उठाया ये खतरनाक कदम - Indore couple attempted suicide - INDORE COUPLE ATTEMPTED SUICIDE

इंदौर के तेजाजी नगर ब्रिज के नीचे एक युवक और युवती बेहोशी की हालत में मिले हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था. दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. युवक शादीशुदा है, उसकी पत्नी 4 महीने की गर्भवती है और डेढ़ साल का एक बच्चा भी है.

INDORE COUPLE ATTEMPTED SUICIDE
प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या करन का किया प्रयास (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 17, 2024, 8:38 AM IST

इंदौर। तेजाजी नगर में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या करने की कोशिश की. दोनों बेसुधी की हालत में तेजाजी नगर ब्रिज के पास मिले. दोनों की हालत गंभीर है. युवक शादीशुदा है और उसकी पत्नी 4 माह की गर्भवती है और डेढ़ साल का एक बच्चा भी है. युवक और युवती में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों दो दिन से घर से लापता थे.

दोनों दो दिन से थे गायब

इंदौर के तेजाजी नगर ब्रिज के नीचे एक युवक और युवती गंभीर हालत में मिले. दोनों ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था लेकिन बेहोशी की हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि, युवक का नाम दीपक कैथवार है और वह न्यू गौरी नगर का निवासी है जबकि युवती का नाम दीक्षा है और वह खंडवा की रहने वाली है. युवक शादीशुदा है और उसको एक बच्चा भी है. दीक्षा के भाई ने अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. दोनों की हालत अभी गंभीर है. पुलिस दोनों के होश में आने का इंतजार कर रही है जिससे इस हरकत का कारण पता चले सके.

यह भी पढ़ें:

मोबाइल बना काल, दिनभर फोन में लगी रहती थी पत्नी, बच्चों के साथ उठाया ये खौफनाक कदम

इंदौर में बीटेक छात्रा ने अपने कमरे में की आत्महत्या, सुसाइड नोट में चौंकाने वाला जिक्र

पत्नी से झूठ बोलकर घर से निकला था

दीपक की पत्नी ने बताया कि, 'वह चार महीने की गर्भवती है. 14 जून को दीपक ने चाचा नेहरू हास्पिटल में उसे डॉक्टर को दिखवाया था. डाक्टर को दिखाने के बाद दीपक ने उसे घर छोड़ा और सांवेर रोड पर कोई काम की बात कहकर घर से चला गया. शनिवार को उसने मां को फोन करके गाड़ी में पेट्रोल खत्म होने की बात बताई और अपने उज्जैन में होने की बात बताई और कहा घर नहीं आ पाऊंगा'. हांलाकि जब पत्नी ने डेढ़ साल के बेटे की कसम दी तो उसने बताया कि भेरूघाट की तरफ है. दीपक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि, 'दोनों एक दूसरे को एक महीने से जानते हैं. दीपक जिस कंपनी में काम करता है दीक्षा उसी के पास में रहती है'. लोग यह भी कह रहे हैं कि, दीपक की पत्नी को उसके अफेयर के बारे में पता चल गया था इसलिए उसने दीक्षा के साथ मिलकर आत्महत्या का प्रयास किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details