इंदौर। तेजाजी नगर में एक प्रेमी जोड़े ने आत्महत्या करने की कोशिश की. दोनों बेसुधी की हालत में तेजाजी नगर ब्रिज के पास मिले. दोनों की हालत गंभीर है. युवक शादीशुदा है और उसकी पत्नी 4 माह की गर्भवती है और डेढ़ साल का एक बच्चा भी है. युवक और युवती में काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों दो दिन से घर से लापता थे.
दोनों दो दिन से थे गायब
इंदौर के तेजाजी नगर ब्रिज के नीचे एक युवक और युवती गंभीर हालत में मिले. दोनों ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था लेकिन बेहोशी की हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि, युवक का नाम दीपक कैथवार है और वह न्यू गौरी नगर का निवासी है जबकि युवती का नाम दीक्षा है और वह खंडवा की रहने वाली है. युवक शादीशुदा है और उसको एक बच्चा भी है. दीक्षा के भाई ने अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. दोनों की हालत अभी गंभीर है. पुलिस दोनों के होश में आने का इंतजार कर रही है जिससे इस हरकत का कारण पता चले सके.
यह भी पढ़ें: |