मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सावधान! इंदौर में साधु का वेश धरकर घूम रहे बदमाश, इस सप्ताह लूट की दो वारदात की - indore criminals guise of sadhu

इंदौर में बदमाश साधु के रूप में घूमकर लोगों को लूट रहे हैं. ये बदमाश बाकायदा कार से आते हैं. इनमें एक बदमाश नागा साधु के रूप में रहता है. इसी सप्ताह इन बदमाशों ने दो लूट की हैं.

indore criminals guise of sadhu
इंदौर में साधु का वेश धरकर घूम रहे बदमाश

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 26, 2024, 12:31 PM IST

इंदौर। शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाले चंद्रपाल सिंह तोमर सुबह अपने घर के बाहर बैठे थे. इसी दौरान सफेद रंग की कार में दो व्यक्ति पहुंचे. एक व्यक्ति नागा साधु के रूप में था, जिसने अपने गले में दुपट्टा और रुद्राक्ष की माला पहन रखी थी. वह कार से निकला और चंद्रपाल तोमर के पास पहुंचा. कथित नागा साधु ने चंद्रपाल को अपने पास बुलाया. आशीर्वाद देने के लिए चंद्रपाल ने हाथ में कड़ा और घड़ी पहनी थी, उसे अभिमंत्रित करने के लिए मांगी लेकिन चंद्रपाल ने देने से मना किया.

हाथ से घड़ी व कड़ा जबरदस्ती उतारा

इसके बाद कथित साधु ने चंद्रपाल के हाथ से घड़ी और कड़े को जबरदस्ती उतार लिया. चंद्रपाल कुछ समझ पाता, इससे पहले ही दोनों फरार हो गए. इसके बाद पीड़ित ने कुछ दूरी तक कार का पीछा किया लेकिन कार काफी आगे निकल गई. चंद्रपाल सिंह तोमर ने पूरे मामले की शिकायत एरोड्रम पुलिस से की. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. बता दें कि इस कथित नागा साधु ने 2 दिन पहले भी ऐसे ही लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

ALSO READ:

पुलिस ने महिला समेत 3 लुटेरों को किया गिरफ्तार, एक ही दिन में 4 चेन लूट की वारदात को दिया था अंजाम

चोरी का नया तरीका, ज्वेलरी दुकान के सामने टेंट लगाकर लूट का प्रयास, सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू

लगातार दो वारदात होने से पुलिस सक्रिय

पुलिस पहले मामले की जांच कर रही थी कि दूसरी वारदात सामने आ गई. इस प्रकार की लूट की अजीब घटना को लेकर पुलिस परेशान है. पुलिस ने शिकायत मिलते ही वहां आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए हैं. हालांकि अब तक इससे भी बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details