मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर, धार सहित 5 जगहों पर लोकायुक्त की रेड, बैंक बैलेंस व प्रॉपर्टी शक के घेरे में - INDORE LOKAYUKT RAIDS

इंदौर लोकायुक्त ने पीथमपुर के आदिम जाति मर्यादित सहकारी संस्था के सहायक प्रबंधक के ठिकानों पर छापे मारे.

INDORE LOKAYUKTA RAIDS
इंदौर, धार सहित 5 जगहों पर लोकायुक्त की रेड (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 23, 2024, 12:06 PM IST

इंदौर :मध्यप्रदेश में रिश्वत लेने वालों के खिलाफ लोकायुक्त की टीमें दनादन छापे मारकर कार्रवाई कर रही हैं. अब इंदौर लोकायुक्त की टीमों ने पीथमपुर में तैनात आदिम जाति मर्यादित सहकारी सहकारी संस्था के सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई को कई ठिकानों पर दबिश दी. पीथमपुर के साथ ही इंदौर, धार सहित अन्य ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है. लोकायुक्त का कहना है कि इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं.

बैंक एकाउंट्स के साथ ही परिजनों की प्रॉपर्टी की जांच

इंदौर लोकायुक्त को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि कनीराम मंडलोई के पास आय से अधिक संपत्ति है. अपने स्तर पर जांच करने के बाद मामला सही पाए जाने पर लोकायुक्त की टीमों ने सोमवार तड़के कनीराम के 5 ठिकाने पर एक साथ कार्रवाई की. इंदौर और धार के साथ ही मानपुर और दो अन्य जगहों पर तलाशी ली जा रही है. इंदौर में अलंकार पैलेस बंगले पर भी टीमें तलाशी ले रही हैं. कनीराम के बैंक अकाउंट्स के साथ ही उनके परिजनों की संपत्तियों की भी जांच की जा रही है.

कनीराम मंडलोई और परिजनों के खिलाफ केस दर्ज

इस मामले में डीएसपी लोकायुक्त आरडी मिश्राका कहना है "कनीराम मंडलोई के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायतें हैं. कनीराम मंडलोई और उसके भाई हेम सिंह, करण सिंह और दिनेश सिंह जांच के दायरे में हैं. लोकायुक्त के अनुसार शिकायतों के सत्यापन के बाद कनीराम मंडलोई और उनके परिवार के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया. इसके बाद तलाशी वारंट प्राप्त किया गया. तलाशी में क्या-क्या मिला है, इसकी पूरी जांच के बाद ही जानकारी दी जा सकती है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details