इंदौर।इंदौर में रहने वाली नाबालिग बेटी अपने पिता की गंभीर स्थिति को देखते हुए लिवर डोनेट करना चाह रही है. जब हॉस्पिटल पहुंची और उसने लिवर डोनेट करने की इच्छा जताई तो स्वास्थ्य विभाग के नियमों का हवाला देकर इससे इनकार कर दिया. नियमों के मुताबिक कोई भी नाबालिग लिवर डोनेट नहीं कर सकता है. इसके बाद नाबालिग बेटी ने इंदौर हाई कोर्ट में इसके लिए याचिका लगाई.
डॉक्टरों ने दी लिवर ट्रांसप्लांट करने की सलाह
नाबालिग बेटी के पिता गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं. उनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. डॉक्टर ने उन्हें लिवर ट्रांसप्लांट का सुझाव दिया है. इस दौरान कोई भी व्यक्ति लिवर डोनेट करने आगे नहीं आया. मजबूर होकर नाबालिग बेटी ने अपने पिता को लिवर डोनेट करने की इच्छा व्यक्त की. इसके बाद जब वह लिवर डोनेट करने के लिए अस्पताल पहुंची तो डॉक्टरों ने उसे अनुमति नहीं दी. इस मामले की सुनवाई इंदौर हाई कोर्ट में हुई.
ये खबरें भी पढ़ें... |