इंदौर। इंदौर में तेंदुए का आतंक इन दिनों लगातार बढ़ता नजर आ रहा है. इसी कड़ी में इंदौर के गांधीनगर क्षेत्र के रहवासी क्षेत्रों में भी तेंदुआ घुस गया और उसने एक मवेशी का शिकार भी किया. वहीं, तेंदुए का मूवमेंट वहां पर मौजूद एक रिहायशी सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. उधर, वन विभाग लगातार तेंदुए को पकड़ने के लिए अलग-अलग तरह के प्रयास कर रहा है.
10 दिनों से तेंदुए को पकड़ने का चल रहा है प्रयास
तेंदुए का आतंक इंदौर के गांधीनगर क्षेत्र के रहवासी इलाके में दिखा है. तेंदुआ गांधीनगर क्षेत्र के नैनोद और अन्य रहवासी क्षेत्र में लगातार मूवमेंट कर रहा है और वहां पर मौजूद मवेशियों का भी शिकार कर रहा है. इस बीच नैनोद में तेंदुआ पहुंचा और वहां पर मौजूद एक मवेशी का उसने शिकार किया. इसके बाद तेंदुआ वहां पर तकरीबन एक सोसायटी में घंटों घूमता रहा. यह पूरी घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और उसी के आधार पर पूरे मामले की जानकारी वहां के रहवासियों ने वन विभाग को दी है. वहीं, वन विभाग पिछले 10 दिनों से तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी तक तेंदुआ वन विभाग की पकड़ में नहीं आया है. लेकिन तेंदुआ जिस तरह से रहवासी क्षेत्र में मूवमेंट कर रहा है उसके कारण आसपास के रहने वाले रहवासियों में काफी दहशत का माहौल है और वह लगातार अपने घरों में दुबके हुए हैं.