इंदौर: वन्य क्षेत्र में लगातार बढ़ती मानव बसाहट के चलते अब वन्य प्राणी लगातार शहरी आबादी की ओर रुख कर रहे हैं. इंदौर के देवगुराडिया में यही स्थिति एक तेंदुए को लेकर बनी. जब वह स्थानीय मानसरोवर कॉलोनी के घरों की छत पर दौड़ते नजर आया. इस दौरान तेंदुआ एक निर्माणाधीन घर में घुस गया. जहां काफी देर तक अफरा तफरी मची रही.
रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ
इस दौरान लोगों को आसपास देखकर तेंदुए ने भागने की कोशिश की, लेकिन तेंदुआ को देखकर लोगों का शोर शराबा बढ़ गया, इस अफरातफरी में तेंदुआ खुद को बचाते हुए नजर आया. इस दौरान मानसरोवर कॉलोनी में मौजूद जिस घर पर तेंदुआ घुसा था, उसकी ऊंचाई करीब 11 फीट थी. एक बार तो तेंदुए ने छत से कूदने की कोशिश की, लेकिन वहां लोगों की मौजूदगी देख वह वापस लौट गया. इसके बाद शोर-शराबा होने के कारण आखिरकार तेंदुए ने छत से नीचे चलांग लगा दी. तेंदुए को कूदता देख नीचे मौजूद लोग भागने लगे.
इंदौर में रिहायशी इलाके में घुसा तेंदुआ (ETV Bharat) वन विभाग ने निर्माणाधीन मकान से किया रेस्क्यू
इसी बीच तेंदुआ एक निर्माणाधीन घर में घुस गया. तेंदुए के मूवमेंट की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी. बताया जा रहा है कि वन विभाग की टीम दो घंटे देरी से मौके पर पहुंची. जिससे लोगों में घबराहट और डर का माहौल बना रहा. हालांकि बाद में वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने निर्माणाधीन मकान से तेंदुए का रेस्क्यू किया.
मकान में घुसे तेंदुए की तस्वीर (ETV Bharat) एसडीओ और रेस्क्यू दल के प्रभारी योहान कटारे ने बताया कि ट्रैंकुलाइज करके तेंदुए को पकड़ लिया गया है. उसे पिंजरे में डालकर इंदौर चिड़ियाघर भेज दिया गया है. चिड़ियाघर में प्राथमिक परीक्षण के बाद उसे जंगल में छोड़ा जाएगा." गौरतलब है देव गुराडिया के आसपास रालामंडल वन क्षेत्र है. इसके अलावा फॉरेस्ट रेंज भी पास में लगा हुआ है. लिहाजा तेंदुआ की मूवमेंट शहरी इलाके में हुई.