इंदौर।शहर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में व्यापारी ने शिकायत की कि उसके घर पर एक युवक चाकू लेकर आया और जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने शिकायत करने वाले और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया है. शहर की त्रिवेणी कॉलोनी के कारोबारी ने पुलिस को बताया कि एक बदमाश ने उसके घर आकर चाकू दिखाकर 50 लाख की फिरौती मांगी. इसके बाद शक होने पर पुलिस ने व्यापारी से सख़्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया. उसने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से मंदसौर का रहने वाला है, उसका ससुराल भी वहीं है.
पत्नी से 6 साल से चल रहा है विवाद
व्यापारी ने बताया कि बीते 6 साल से उसकी पत्नी बच्चे को लेकर मायके में रह रही है. पत्नी ने उस पर केस दर्ज करवाकर जेल भिजवाया था. इसी का बदला लेने उसने शाहरुख निवासी मंदसौर को 20 हजार में हायर कर फिरौती मांगने की साजिश रची. प्लान के मुताबिक अगर पुलिस शाहरुख को पकड़ेगी तो वह उसकी पत्नी व ससुर का ही नाम बताएगा. पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी ऋषिकेश मीना ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. शिकायत करने वाले के खिलाफ भी करवाई की तैयारी की जा रही है.
ALSO READ: |