इंदौर: देशभर में नए साल की शुरुआत लोग भगवान के दर्शन से करना चाहते हैं. हर साल की तरह इस बार भी इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके चलते साल के आखिरी दिन यानी 31 दिसंबर को खजराना गणेश मंदिर में दर्शन के समय में फेरबदल किया गया है. श्रद्धालुओं को भगवान का दर्शन करने में दिक्कत न हो इसके लिए मंदिर प्रबंध समिति ने पहले से ही तैयारियां कर ली हैं.
31 दिसंबर को 10 बजे बंद होगा मंदिर का कपाट
श्री खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति ने मंगलवार को भगवान के दर्शन के लिए की गई नई व्यवस्थाओं की तैयारी की. इसके साथ ही प्रबंध समिति ने मंदिर में तैयार भक्त निवास, प्रवचन हॉल और भोजनशाला के लोकार्पण पर भी चर्चा की. इंदौर कलेक्टर और मंदिर प्रबंध समिति के प्रमुख आशीष सिंह ने बताया, " 31 दिसंबर को आमतौर पर मंदिर के पट रात 12 बजे बंद होते हैं. लेकिन इस साल रात की आरती 31 दिसंबर को 10 बजे ही हो जाएगी. इसके बाद पट बंद कर दिए जाएंगे."