इंदौर: मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ते महानगरों से सटे शहरों में भी विकास की गति तेज करने के लिए आखिरकार मध्य प्रदेश सरकार अब महानगर यानि की मेट्रोपॉलिटन सिटी तैयार करने जा रही है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शनिवार को इंदौर में काबुली चना ट्रेडर्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में प्रदेश की पहली मेट्रोपॉलिटन सिटी तैयार करने की औपचारिक घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने कहा, ''जल्द ही मध्य प्रदेश में इंदौर, उज्जैन, देवास और धार जिले के कुछ हिस्सों को मिलाकर मेट्रोपॉलिटन सिटी विकसित की जाएगी.''
काबुली चना ट्रेडर्स एसोसिएशन का सम्मेलन
सीएम डॉ. मोहन यादव इंदौर में काबुली चना ट्रेडर्स एसोसिएशन के पहला वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने चना व्यापारियों और ट्रेडर्स समेत लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ''मेट्रोपॉलिटन सिटी तैयार होने से न केवल पूरे क्षेत्र की व्यवसाय गतिविधियों का विस्तार होगा बल्कि इससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी. इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ''तुलसी सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, विधायक गोलू शुक्ला सहित अन्य गणमान्य पदाधिकारी मौजूद रहे.
इंदौर-उज्जैन में बनेगी मेट्रोपॉलिटन सिटी
दरअसल मुख्यमंत्री ने शनिवार शाम को शेरेटन ग्रैंड होटल में आयोजित काबुली चना संगठन के कार्यक्रम में कहा, ''इंदौर और उज्जैन अब अलग नहीं हैं, दोनों के बीच मात्र 32 किलोमीटर की दूरी है. इसलिए आने वाले समय में वाणिज्यिक और व्यापारिक दृष्टि से इन दोनों शहरों का भविष्य उज्जवल है.'' उन्होंने कहा, ''इंदौर, उज्जैन, देवास और धार जिले के कुछ हिस्सों को मिलाकर मेट्रोपॉलिटन सिटी का रूप दिया जाएगा."' उन्होंने व्यापारियों को मध्य प्रदेश में आकर व्यापार करने का आमंत्रण भी दिया.