खंडवा. मध्य प्रदेश के खंडवा में मशाल जुलूस के समापन के दौरान हादसा हो गया. गुरुवार रात आतंकी घटना की बरसी पर मशाल जुलूस निकाला गया था, वहीं समापन के दौरान मशालों को बुझाते समय अचानक आग भड़क गई, जिसमें 30 से अधिक लोग झुलस गए. इसमें से 12 लोग ज्यादा झुलसे हैं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता कि अचानक आग भड़कने से लोग संभल नहीं पाए और कई उसकी चपेट में आ गए. वहीं जुलूस में भगदड़ भी मच गई, जिसमें महिलाएं और बच्चे सड़क पर गिर पड़े.
आतंकी घटना की बरसी पर थी श्रद्धांजलि सभा
दरअसल, शहर में राष्ट्रभक्त वीर युवा मंच ने 2010 में हुए 28/11 के आतंकी हमले की बरसी पर ये आयोजन किया था. इस आतंकी हमले में शहीद सिपाही, अधिवक्ता और बैंककर्मी को श्रद्धांजलि देने के लिए मशाल जुलूस का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में हैदराबाद विधायक टाइगर राजा और सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता नाजिया इलाही खान भी शामिल हुए थे. कार्यक्रम में शहीदों के परिवार का सम्मान किया गया और श्रद्धांजलि सभा के सामपन के बाद विशाल मशाल जुलूस निकाला गया, जिसमें शहीदों के परिवार के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं, बच्चे और युवा जुलूस में शामिल थे.
मशालों को बुझाते वक्त हादसा
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय के मुताबिक, '' मशाल लेकर लोग घंटाघर पहुंचे ही थे कि मशालों को समापन कंटेनर में डालने के दौरान कुछ मशालें पलट गईं और उनके कैमिकल और बुरादे में आग भभक गई. एक के बाद एक मशाल में आग भभकने से करीब 40 लोग झुलस गए.'' प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग भड़कने से पीछे मशाल लेकर खड़ी भीड़ मशालों को फेंककर भागने लगी. मशाल लेकर चल रही महिलाएं और बच्चे इस दौरान सड़क पर गिर गए. तभी पुलिस ने मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रित किया. घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जिनमें से 18 लोगों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया हैं. वहीं बाकी 12 लोगों का इलाज जारी है.
- ठंड से बचने जलाया अलाव पर जल गई पूरी बाइक, कुछ ही सेकंड में सबकुछ खाक
- अपना घर फूंक तमाशा देखता रहा शख्स, मजे से करता रहा स्मोकिंग, क्या है पूरा माजरा
घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, एएसपी महेंद्र तारणेकर, एसडीएम बजरंग बहादुर व अन्य प्रशासनिक अधिकारी अस्पताल पहुंचे। कुछ ही देर में अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.