इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में धोखधड़ी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार को मल्हारगंज पुलिस ने जनधन योजना का लाभ दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ने एक टीम का गठन किया है.
धोखाधड़ी के शिकार 4 पीड़ितों ने की शिकायत
बता दें कि मल्हारगंज पुलिस ने 4 फरियादियों की शिकायत पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है. फरियादियों ने शिकायत में बताया,"उन्होंने एक निजी बैंक में जन धन योजना खाता खुलवाया था, लेकिन बैंक कर्मचारी वरुण और जुबेर ने खाता खोलते समय खुद के मोबाइल नंबर डालकर धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी मोहम्मद जुबेर और वरुण उसी बैंक के ही कर्मचारी हैं. उन्होंने अकाउंट खोलने के दौरान फरियादियों के नंबर ना डालते हुए अपने नंबर डाल दिएा."
यहां पढ़ें... |