इंदौर। अयोध्या में भगवान राम मंदिर निर्माण की घोषणा के बाद से ही की जा रही इंदौर अयोध्या स्पेशल ट्रेन की मांग आखिरकार पूरी हो गई है. लिहाजा अब सप्ताह में एक दिन इंदौर से अयोध्या के लिए सीधी ट्रेन सेवा उपलब्ध रहेगी. पश्चिम रेलवे द्वारा अयोध्या-इंदौर आस्था स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. रेलवे के मुताबिक यह ट्रेन सप्ताह में 1 दिन इंदौर से अयोध्या के लिए चलेगी जो श्रद्धालुओं को 23 घंटे 10 मिनट में इंदौर से अयोध्या पहुंचाएगी. Indore to Ayodhya Aastha Special train.
10 फरवरी को इंदौर से रवाना होगी ट्रेन
अयोध्या-इंदौर आस्था स्पेशल ट्रेन की एवरेज स्पीड जाते समय 48 किमी प्रति घंटा होगी. वापसी में 50 किमी की स्पीड रहेगी. इसका फाइनल शेड्यूल वेस्टर्न रेलवे ने जारी कर डीआरएम को तैयारी के निर्देश दिए हैं. इस इंदौर-अयोध्या नई ट्रेन के लिए सिर्फ एक रैक मिला है. इसका मतलब यही ट्रेन आना-जाना दोनों करेगी. पहली ट्रेन इंदौर से 10 फरवरी को रवाना होगी. यह ट्रेन मुख्य रूप से रतलाम, उज्जैन, बैरागढ़ (संत हिरदाराम नगर) बीना, झांसी होते हुए अयोध्या पहुंचेगी. यही ट्रेन 12 फरवरी को इसी रूट से इंदौर के लिए वापस रवाना होगी.