इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का एयरपोर्ट भी अब जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बनने जा रहा है. 22 दिसंबर को इंदौर एयरपोर्ट देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बन जाएगा. यहां विमान से लेकर एयरपोर्ट पर होने वाली गंदगी को रीसायकल किया जाएगा, वहीं गीले कचरे से खाद भी बनाई जाएगी. दरअसल, इंदौर एयरपोर्ट को देश का पहला जीरो वेस्ट एयरपोर्ट बनाने के लिए 4R यानी रिड्यूस, रीयूज, रीसायकल और रीस्टोर कंसेप्ट पर कार्य किया जा रहा है.
जहाज के वेस्ट से होगी कमाई
जीरे वेस्ट मॉडल अपनाने के लिए इंदौर एयरपोर्ट मल्टी डाइमेंशनल अप्रोच पर काम करेगा. यहां एयरपोर्ट पर जहाज से लेकर ग्राउंड लेवल तक पैदा होने वाले कचरे को कम किया जाएगा और उसे रीयूज और रीसायकल भी किया जाएगा. खास बात ये है कि इंदौर एयरपोर्ट के कचरे से अब खाद भी बनेगी. पहले जहां एयरपोर्ट के कचरे के निस्तारण के लिए नगर निगम को भुगतान किया जाता था. तो इसके उलट अब कचरे से एयरपोर्ट की मोटी कमाई होगी.