मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हनीट्रैप के शिकायतकर्ता हरभजन सिंह की मौत, प्रदेश भर में मचा था हड़कंप

इंदौर में करीब 5 साल पहले हुआ था बहुचर्चित हनीट्रैप कांड, वीडियो रिकॉर्डिंग और खुलासों से हिल गया था एमपी

HONEYTRAP FAMOUS CASES IN MP
हनीट्रैप के शिकायतकर्ता हरभजन सिंह की मौत (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 30, 2024, 2:25 PM IST

रीवा: इंदौर में करीब 5 साल पहले हुए चर्चित हनीट्रैप कांड के फरियादी इंदौर नगर निगम के पूर्व चीफ इंजीनियर हरभजन सिंह की शुक्रवार को मौत हो गई. दोपहर के वक्त पैतृक निवास में रह रहे हरभजन सिंह की तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया. हरभजन सिंह की मौत को लेकर हार्ट अटैक की आशंका जताई जा रही है. बता दें कि हरभजन सिंह की शिकायत के बाद ही इंदौर हनीट्रैप मामले का खुलासा हुआ था, जिसके बाद यह मामला काफी दिनों तक चर्चा में रहा था.

2019 में हुआ था हनीट्रैप का खुलासा

जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2019 के दौरान इंदौर में हनीट्रैप कांड का खुलासा हरभजन सिंह की रिपोर्ट के बाद ही हुआ था. हरभजन सिंह ने अपनी शिकायत में कहा था कि कुछ लड़कियां उन्हें वीडियो रिकॉर्डिंग के नाम पर ब्लैकमेल कर रहीं हैं, जिसके बाद पुलिस ने इंदौर और भोपाल की कुछ युवतियों को गिरफ्तार किया था. इन्हीं युवतियों में से एक युवती ने हरभजन सिंह के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया था.

जानकारी देते हुए परिजन (ETV Bharat)

इस तरह हुए थे हनीट्रैप का शिकार

हरभजन को निलंबित कर उनका मुख्य कार्यालय रीवा कर दिया गया था. इसके अलावा निलंबन के कुछ दिनों तक हरभजन सिंह इंदौर में ग्रेटर कैलाश मार्ग पर भी थे. बाद में वह रीवा में स्थित अपने पैतृक निवास पर रहने आ गए थे. हरभजन सिंह को युवतियों ने अश्लील वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल किया था और 3 करोड़ रुपए की मांग की थी. हरभजन सिंह की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक, भोपाल की एक युवती ने उनकी दोस्ती 18 साल की बीएससी की एक छात्रा से कराई थी. इसके बाद इंदौर के एक होटल में भोपाल की युवती ने उनका और उनके दोस्त का वीडियो बना लिया था. इसके बाद 8 महीने तक उन्हें ब्लैकमेल किया गया.

हरभजन सिंह को थी दिल की बीमारी

हनीट्रैप कांड में तकरीबन 8 लोगों को आरोपी बनाया गया था. इसके आलावा कई हाई प्रोफाइल लोगों के नाम भी उजगार हुए थे. मृतक हरभजन सिंह के परिवार के दामाद विशाल क्वात्रा ने बताया, '' शुक्रवार की दोपहर में ही उनकी तबीयत अचानक से बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें तत्काल हॉस्पिटल ले गए थे, मगर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि हार्ट अटैक के कारण उनकी मौत हुई है. 6 माह से वह हार्ट के पेशेंट थे. कुछ महीने पहले ही उन्होंने हार्ट का ऑपरेशन भी करवाया था. शनिवार को उनका अन्तिम संस्कार किया जाएगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details