मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में चढ़ने लगा होली का रंग, शहर के कॉलेजों में जमकर खेली गई होली - Indore Holi Celebration 2024 - INDORE HOLI CELEBRATION 2024

एमकेएचएस गुजराती गर्ल्स कॉलेज ने होली के पर्व को भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म के अनुसार फाग उत्सव के रूप में मनाया.

Indore Holi Celebration 2024 mkhs gujrati girls college
इंदौर में चढ़ने लगा होली का रंग

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 3:54 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 4:17 PM IST

इंदौर में चढ़ने लगा होली का रंग

इंदौर. रंगों का पर्व होली (Holi 2024) जहां देश भर में सोमवार को मनाया जाएगा, वहीं इंदौर में शनिवार से ही इसकी शुरुआत हो गई. यूं तो इंदौर की गेर विश्व प्रसिद्ध है पर स्कूली व कॉलेज छात्र होलिका दहन से पहले ही होली के रंगों में रंगे नजर आए. इसी तरह शहर के एमकेएचएस गुजराती गर्ल्स कॉलेज में भी होली मिलन आयोजित किया गया जहां छात्राओं ने जमकर होली खेली.

होली को फाग उत्सव के रूप में मनाया

दरअसल, एमकेएचएस गुजराती गर्ल्स कॉलेज ने होली के पर्व को भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म के अनुसार फाग उत्सव के रूप में मनाया. इसके लिए आज बाकायदा ऑर्गेनिक रंग और गुलाल की व्यवस्था की गई. यहां सभी छात्राए सफेद रंग के ड्रेस कोड में नजर आईं और कॉलेज कैंपस में धूमधाम से फाग उत्सव मनाया.

इंदौर में चढ़ने लगा होली का रंग

Read more -

खतरनाक रंगों से खाते हैं खौफ, तो आ गया बेस्ट ऑप्शन, हर्बल गुलाल से न रहेगी स्किन की टेंशन न खराब होंगे बाल

शापित गांव जहां होली के नाम से ही पसर जाता है सन्नाटा, देवी के प्रकोप से यहां होलिका दहन करना पाप

होली के पारंपरिक गीतों से बंधा साम

फाग उत्सव के साथ कैंपस में ढोल की थाप पर छात्राओं ने जमकर डांस किया. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. गोविन्द सिंघल ने छात्राओं को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा, ' इन्हीं रंगों की तरह आपका जीवन भी खुशियों के रंगों से सरोबार रहे. सफलता का रंग हमेशा आप पर लगा रहे ऐसी कामना है.' कॉलेज की सभी टीचर्स ने भी फाग उत्सव का आनंद लिया व होली के पारंपरिक गीतों व नृत्य में शामिल हुए.'

Last Updated : Mar 23, 2024, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details