इंदौर।स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ कर्मचारी पार्थन पिल्लई ने वेतन नहीं मिलने का दर्द विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से बयां किया था. लेकिन अफसरों ने इस मामले का कोई निराकरण नहीं किया. परेशान होकर कर्मचारी ने हाईकोर्ट की शरण ली. नवंबर 2023 में हाईकोर्ट ने कर्मचारी की याचिका पर सुनवाई करते हुए आदेश दिया था कि अन्य कर्मचारियों की तरह पार्थन पिल्लई को भी वेतन दिया जाए. इसके लिए 4 महीने का समय दिया गया था लेकिन अप्रैल 2024 तक वेतन नहीं मिला.
इन अफसरों को 9 सितंबर को हाजिर होने का आदेश
इसके बाद कर्मचारी पार्थन पिल्लई ने मामले की जानकारी एक बार फिर इंदौर हाईकोर्ट को दी. इंदौर हाई कोर्ट ने पार्थन पिल्लई ने अवमानना याचिका भी लगाई. इस पर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग के 5 अधिकारी मोहम्मद सुलेमान, दिनेश श्रीवास्तव, विवेक पोरवाल, आरसी पैनिक और मनीष रस्तोगी के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है. इस मामले में अब 9 सितंबर को सुनवाई होगी. ये सभी अधिकारी कोर्ट में 9 सितंबर हाजिर होंगे.
ALSO READ : |