इंदौर।हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ ने एमपी के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार को नोटिस जारी किया है. जिस पर आने वाले दिनों में सुनवाई होनी है. विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी सरदार सिंह मेड़ा ने गंधवानी सीट के निर्वाचन को लेकर एक याचिका इंदौर हाई कोर्ट में लगाई थी. उसी पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने यह नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही कोर्ट ने धूम सिंह मंडलोई और सुमन बाई अनारे को भी कोर्ट ने पेश होने के लिए कहा है.
चार हफ्ते बाद उमंग सिंघार कोर्ट में होंगे पेश
दरअसल, विधानसभा चुनाव 2023 में गंधवानी सीट के निर्वाचन के खिलाफ भाजपा प्रत्याशी सरदार सिंह मीणा ने एक याचिका जबलपुर हाई कोर्ट में दाखिल की थी. जहां से यह याचिका जबलपुर हाई कोर्ट से इंदौर हाई कोर्ट में ट्रांसफर की गई. इस याचिका पर इंदौर हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. जहां सुनवाई के बाद कोर्ट ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार को नोटिस जारी कर पेश होने कहा है. उमंग सिंघार के अलावा धूम सिंह मंडलोई और सुमन बाई अनारे को भी कोर्ट ने नोटिस भेजा है. अब इस पूरे मामले में चार सप्ताह बाद सुनवाई होनी है.