ETV Bharat / state

चौकसे निवास में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने छापा मारकर 10 महिला व पुरुषों को पकड़ा

जबलपुर के विजयनगर थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस ने 5 पुरुषों और 5 महिलाओं को पकड़ा. आरोपियों से पुलिस कर रही पूछताछ.

Prostitution was going on in Chaukse residence
चौकसे निवास में चल रहा था देह व्यापार (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 2 hours ago

जबलपुर: विजयनगर पुलिस ने एक यात्री निवास पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने पांच पुरुष और पांच लड़कियों को पकड़ा है. पुलिस को कई दिनों से यहां अनैतिक कार्य होने की जानकारी मिल रही थी लेकिन उसके पास पर्याप्त सबूत नहीं थे. इसलिए पुलिस ने योजना बनाकर छापेमारी की और आरोपियों को पकड़ा.

दरअसल देह दुर्व्यवयापर अधिनियम के तहत देह व्यापार को कोर्ट में सिद्ध करने के लिए पुलिस को यह बताना पड़ता है कि किसी महिला ने किसी पुरुष के साथ पैसे लेकर संबंध बनाए हैं. ऐसा नहीं होने पर मामला पुलिस के खिलाफ हो जाता है. पुलिस की टीम ने चौकसे यात्री निवास में पूरी तैयारी के साथ छापा मारा और मौके से कई स्त्री और पुरुषों को हिरासत में लिया. नगर पुलिस अधीक्षक भगत सिंह गठोरिया ने बताया, " इस मामले में आरोपियों के खिलाफ देह दुर्व्यवयापार अधिनियम की धारा 3,4,5 के तहत कार्रवाई की जा रही है."

पकड़ी गई लड़कियों से पुलिस कर रही पूछताछ

नगर पुलिस अधीक्षक भगत सिंह गठोरिया ने बताया, "चौकसे यात्री निवास मालिक को भी पकड़ा गया है क्योंकि उसके होटल में यह अनैतिक कार्य चल रहा था. इस यात्री निवास में इसके पहले एक बलात्कार का मामला भी सामने आया था जिसकी जांच अभी चल रही है. पुलिस का कहना है कि लड़कियों से भी पूछताछ की जा रही है कि वे कहां की रहने वाली हैं? वे खुद यह काम कर रही थीं या उन्हें जबरन इस काम में धकेला गया है?"

जबलपुर में अभी भी कई ऐसे होटल हैं जिनमें देह व्यापार चल रहा है. जब से होटल की ऑनलाइन बुकिंग होने लगी है, तब से इस मामले में और तेजी आई है. और इसी का फायदा उठाकर होटल मालिक यह व्यापार कर रहे हैं.

जबलपुर: विजयनगर पुलिस ने एक यात्री निवास पर छापा मारकर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने पांच पुरुष और पांच लड़कियों को पकड़ा है. पुलिस को कई दिनों से यहां अनैतिक कार्य होने की जानकारी मिल रही थी लेकिन उसके पास पर्याप्त सबूत नहीं थे. इसलिए पुलिस ने योजना बनाकर छापेमारी की और आरोपियों को पकड़ा.

दरअसल देह दुर्व्यवयापर अधिनियम के तहत देह व्यापार को कोर्ट में सिद्ध करने के लिए पुलिस को यह बताना पड़ता है कि किसी महिला ने किसी पुरुष के साथ पैसे लेकर संबंध बनाए हैं. ऐसा नहीं होने पर मामला पुलिस के खिलाफ हो जाता है. पुलिस की टीम ने चौकसे यात्री निवास में पूरी तैयारी के साथ छापा मारा और मौके से कई स्त्री और पुरुषों को हिरासत में लिया. नगर पुलिस अधीक्षक भगत सिंह गठोरिया ने बताया, " इस मामले में आरोपियों के खिलाफ देह दुर्व्यवयापार अधिनियम की धारा 3,4,5 के तहत कार्रवाई की जा रही है."

पकड़ी गई लड़कियों से पुलिस कर रही पूछताछ

नगर पुलिस अधीक्षक भगत सिंह गठोरिया ने बताया, "चौकसे यात्री निवास मालिक को भी पकड़ा गया है क्योंकि उसके होटल में यह अनैतिक कार्य चल रहा था. इस यात्री निवास में इसके पहले एक बलात्कार का मामला भी सामने आया था जिसकी जांच अभी चल रही है. पुलिस का कहना है कि लड़कियों से भी पूछताछ की जा रही है कि वे कहां की रहने वाली हैं? वे खुद यह काम कर रही थीं या उन्हें जबरन इस काम में धकेला गया है?"

जबलपुर में अभी भी कई ऐसे होटल हैं जिनमें देह व्यापार चल रहा है. जब से होटल की ऑनलाइन बुकिंग होने लगी है, तब से इस मामले में और तेजी आई है. और इसी का फायदा उठाकर होटल मालिक यह व्यापार कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.