इंदौर।इंदौर में लगातार सोने की तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में इंटेलिजेंस विभाग को एक बार फिर अवैध तरीके से सोना लाये जाने की जानकारी एयरपोर्ट पर मिली. इसके बाद डीआरआई की टीम ने पूरे मामले में दिल्ली के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से बड़ी मात्रा में सोना भी बरामद किया गया है, जिसकी बाजार में कीमत करीब 50-60 लाख रुपये के बीच है. वहीं, पूरे ही मामले में अब इंदौर की एरोड्रम पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, डीआरआई की टीम को सोने की तस्करी के बारे में जानकारी लगी थी. इस पर डीआरआई की टीम ने इंदौर एयरपोर्ट से दो आरोपी नाजिम और आमिर खान को पकड़ा और जब उनकी तलाशी ली गई, तो उनके पास से लाखों रुपये का अवैध सोना इंटेलिजेंस की टीम ने बरामद किया. वहीं, इस मामले में नाजिम और आमिर खान के पास से जो आधार कार्ड मिले वह भी फर्जी मिले थे जिस पर इस पूरे मामले की जानकारी एरोड्रम पुलिस को दी गई और एरोड्रम पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
चेन्नई से अवैध तरीके से इंदौर लाया गया था सोना
आरोपियों के बारे में और जानकारी निकाली जा रही है. प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि दोनों आरोपी दिल्ली के रहने वाले हैं और चेन्नई से यह अवैध तरीके से सोना लेकर इंदौर पहुंचे थे. इंदौर से इसे वहां अन्य लोगों को सप्लाई करने वाले थे लेकिन इसके पहले ही डीआरआई की टीम ने इन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.