मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दीपावली से पहले फुल स्पीड में सोना-चांदी, आखिर क्यों आसमान छू रहा सोना? - INDORE GOLD SILVER RATE TODAY

दीपावली से पहले सोने-चांदी की रिकॉर्ड कीमतें, जानें इंदौर सराफा बाजार का हाल

INDORE GOLD SILVER RATE TODAY
दीवाली में सोने-चांदी की कीमत (प्रतीकात्मक फोटो) (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 15, 2024, 1:23 PM IST

इंदौर: धनतेरस और दीपावली के पहले एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतें आसमान छू रही हैं. मिडिल-ईस्ट में चल रहे तनावों और यूनाइटेड स्टेट फेडरल रिजर्व सिस्टम के द्वारा पुन: ब्याज दरों को कम करने के संकेत मिले हैं. इसी वजह से सोने की कीमतों को एक बार फिर समर्थन मिल रहा है. इससे अब गोल्ड कॉमेक्स पर 2660 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है. इसी का असर लगातार भारतीय मार्केट पर देखने को मिल रहा है.

78 हजार के पार पहुंचे सोने के दाम

बात करें इंदौर की, तो इंदौर सराफा में 24 कैरेट सोना पुन: 78000 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है. दीपावली और धनतेरस से पहले जिस तरह से सोने की कीमतें बढ़ रही हैं, उससे लोग आशंका जता रहे हैं कि अभी और भी दामों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. वहीं मिडिल-ईस्ट में इजराइल और लेबनान के बीच चल रहे युद्ध व इजराइल और ईरान के बीच जारी तनाव से सुरक्षित निवेश की मांग गोल्ड के रेट को कम भी नहीं पड़ने देगी. ऐसे में उतार-चढ़ाव पर नजर रखने के लिए मार्केट का ध्यान डॉलर और मिडिल-ईस्ट में चल रहे तनावों पर टिका हुआ है.

92 हजार के पार पहुंची चांदी

अब बात करते हैं चांदी की तो चांदी कॉमेक्स पर घटकर 31.33 डॉलर प्रति औंस पर देखी गई, जिससे इंदौर में चांदी चौरसा (चांदी की 30 किलो की सिल्ली) थोड़ी बहुत घटकर 92000 रु प्रति किलोग्राम हो गई. 12 अक्टूबर को सोना 77950 रुपए पर बंद हुआ था. वहीं चांदी चौरसा नकद 92000 (RTGS) चांदी टंच 92100 रुपये प्रति किलो और चांदी सिक्का 1056 रुपए प्रति नग बिका. बीते शनिवार को चांदी चौरसा नकद 92100 रुपए पर बंद हुई थी.

ये भी पढ़ें:

इंदौर सराफा व्यापारी हमला मामले में चौंकाने वाला खुलासा, पीड़ित के चाचा पर लगे गंभीर आरोप

इंदौर में सोने का रेट

इंदौर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल रांका कहते हैं, '' वर्तमान में सोने का भाव 78000 रुपए प्रति तोला (10 ग्राम) है, जो धनतेरस और दिवाली तक करीब 80000 रुपए प्रति तोला (10 ग्राम) होने की संभावना है. सोने में लगातार तेजी की वजह इजरायल-ईरान युद्ध है, जिसके कारण कच्चे तेल के दाम बढ़ गए हैं और इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल का पेमेंट गोल्ड के रूप में ज्यादा होता है, इसलिए सोने के भाव में लगातार तेजी बने रहने की संभावना है. दिवाली के बाद क्रिसमस एवं लग्नसरा रहेगा. इस दौरान भी सोने की डिमांड बढ़ेगी. वहीं फसल आने के साथ क्षेत्र में बारिश अच्छी हुई है इससे भी सोने की खरीदी बढ़ेगी, जिसके कारण सोने के भाव में आगे भी तेजी रहने की संभावना है.''

इंदौर में चांदी का रेट

सर्राफा व्यापारी बसंत सोनी कहते हैं, '' चांदी फिलहाल 92 हजार रुपए प्रति किलो है, जो धनतेरस और दिवाली तक 1 लाख रुपए किलो के भाव से पार कर सकती है. चांदी का औद्योगिक उपयोग भी है. वहीं ज्वैलरी में भी चांदी की डिमांड अच्छी है. सोने की तरह ही चांदी के भाव में भी लगातार उछाल देखा जा रहा है.''

इस वजह से बढ़ रहे हैं सोने के दाम

इस समय दुनिया के तमाम देश अपने यहां सोने के भंडार में बढ़ोतरी कर रहे हैं. रूस-यूक्रेन युद्ध व इजराल-ईरान के बीच तनाव के बाद सोने की खरीददारी में और तेजी देखी गई है. सभी देशों को लगता है कि इस तनाव और युद्ध के हालात के बीच डॉलर में मजबूती आएगी. ऐसे में करंसी में कारोबार करना देशों को महंगा पड़ेगा. इसलिए कई देश करंसी से ज्यादा गोल्ड में कारोबार करना ज्यादा पसंद करते हैं. तमाम देशों द्वारा लगातार की जा रही सोने की खरीदारी के कारण भी सोने की कीमत में तेजी देखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details