इंदौर।महाराष्ट्र के पुणे से बाबा महाकाल के दर्शन करने आए युवक पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया. वारदात के बाद बदमाश आराम से फरार हो गए. मल्हरगंज थाना प्रभारी शिव रघुवंशी के मुताबिक गणेश मंतानकर निवासी पुणे महाराष्ट्र के युवक पर गोली चलाई गई. उसकी हालत गंभीर है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. हमलवारों की तलाश में पुलिस जुटी है.
पीड़ित युवक वाहन का इंतजार कर रहा था
बताया जाता है कि बदमाशों ने कार से उतरे और इसके बाद रोड के किनारे वाहन का इंतजार कर रहे गणेश पर अचानक फायरिंग कर दी. गोली सीधे गणेश के पैर में जा लगी, जिस कारण गणेश घायल हो गया. उसके साथ में एक अन्य साथी भी मौजूद था, जो घायल युवक को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. वहीं पुलिस का कहना है कि किसी परिचित ने ही घटना को अंजाम दिया है. अचानक से हुई गोलीकांड की घटना से घायल दहशत में है.
ALSO READ: |