इंदौर। रविवार शाम को दिल्ली में देश के प्रधानमंत्री के रूप में तीसरी बार नरेंद्र मोदी ने शपथ ली. जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ली उसके बाद अलग-अलग शहरों में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा जश्न मनाया गया. इसी तरह इंदौर में भी आतिशबाजी कर जश्न मनाया जा रहा था, लेकिन इस दौरान आतिशबाजी के कारण भाजपा कार्यालय में आग लग गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.
आतिशबाजी के दौरान हुआ हादसा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रविवार को देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली गई. जैसे ही दिल्ली में पीएम मोदी ने शपथ ली, उसके बाद इंदौर के बीजेपी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर जमकर जश्न मनाया. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने जमकर बीजेपी कार्यालय के बाहर आतिशबाजी की. इसी दौरान आतिशबाजी के कारण भाजपा कार्यालय के ऊपरी मंजिल पर आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया. मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब 7 पानी के टैंकरों के माध्यम से आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें: |