मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लड़की को लेकर पब में बवाल, आधी रात को सैन्य अफसर और युवकों में हुई मारपीट, तोड़फोड़ - इंदौर पब में बवाल

Indore Fight in Pub इंदौर के एक पब में सैन्य अफसरों और कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया. विवाद एक लड़की को लेकर हुआ. जिसके बद उसके दोस्तों ने सैन्य अफसरों के साथ मारपीट कर दी.

Indore Fight in Pub
लड़की को लेकर पब में बवाल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 29, 2024, 10:55 AM IST

Updated : Jan 29, 2024, 11:20 AM IST

लड़की को लेकर पब में बवाल

इंदौर। विजयनगर थाना क्षेत्र में पब के अंदर ट्रेनी सैन्य अफसर और कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान पब में जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना घटित हुई. फिलहाल इस पूरे मामले में अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई पुलिस के द्वारा नहीं की गई. लेकिन सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले में आवेदन लेकर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि पब में मौजूद लड़की को छेड़ने पर विवाद शुरु हुआ था.

युवती ने लगाए सैन्य अफसरों पर आरोप

मामला इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. विजयनगर थाना क्षेत्र में मौजूद मिथ्या पब में देर रात एक युवती अपने कुछ मित्रों के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने के लिए आई थी. इसी दौरान पब में महू के ट्रेनी सैनिक अफसर भी पार्टी करने के लिए आए थे. तभी युवती के साथ किसी तरह की कोई अभद्रता हुई तो उसने ट्रेनी अफसरों पर आरोप लगाया. जिसको लेकर युवती के साथ आए हुए युवकों और ट्रेनी अफसरों के बीच बात मारपीट तक पहुंच गई. जिसके कारण पब के अंदर भी तोड़फोड़ हुई.

Also Read:

जांच में जुटी पुलिस

इस पूरे मामले की जानकारी जब विजयनगर पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन मामला सैनिक अफसर से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने इस पूरे मामले में अभी तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की है. लेकिन आवेदन लेकर जांच की बात कही जा रही है. बता दें कि इंदौर के विजयनगर क्षेत्र में तकरीबन 5 साल पहले भी ट्रेनी सैन्य अफसरों और पुलिस के बीच विवाद हुआ था. उस घटना से सबक लेते हुए पुलिस ने इस पूरे मामले में किसी तरह की कोई जल्दबाजी न करते हुए जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कर रही है. वहीं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले में फिलहाल चुप्पी साध रखी है.

इनका कहना है

एसीपी धैर्य सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि ''दो पक्षों के बीच मारपीट की सूचना मिली थी. एक पक्ष की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और मामले की कार्रवाई शुरु कर दी है. पब में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है.''

Last Updated : Jan 29, 2024, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details