मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

5 दिन चले इलाज के बाद साफ्टवेयर इंजीनियर ने तोड़ा दम, कार चालक ने पिता पुत्री को मारी थी टक्कर - indore latest news

Indore Injured Girl Dies: 5 दिन चले इलाज के बाद आखिरकार घायल मेघा ने दम तोड़ दिया. घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र की है. जहां कार चालक ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर मेघा और उसके पिता को टक्कर मार दी थी. पिता की पहले ही मौत हो गई थी. अब मेघा भी जिंदगी की जंग हार गई.

Indore Injured Girl Dies
इंदौर में साफ्टवेयर इंजीनियर की मौत

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 28, 2024, 12:04 PM IST

इंदौर।शहर के सुपर कॉरिडोर पर पिछले दिनों एक भीषण एक्सीडेंट में पिता और उनकी बेटी गंभीर रूप से एक घायल हो गई थी. इस पूरे घटनाक्रम में जहां पिता की पहली ही मौत हो गई थी. वहीं 5 दिन बाद उनकी बेटी की भी मौत हो गई है. पूरे ही मामले में पुलिस फरार कार चालक की तलाश में जुटी हुई है और गाड़ी नंबर के आधार पर जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है।

कार ने मारी पिता-पुत्री को टक्कर

पूरा मामला इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र का है. एरोड्रम थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सुपर कॉरिडोर पर एक भीषण एक्सीडेंट में उज्जैन निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर मेघा और उसके पिता सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना को अंजाम देने वाला कार चालक अभी भी फरार है और पुलिस नंबर के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. बता दें कि घटना इतनी भीषण थी की पिता सुनील की उसी दिन मौत हो गई थी. वहीं गंभीर घायल मेघा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां 5 दिन चले इलाज के बाद आखिरकार मेघा ने भी दम तोड़ दिया.

Also Read:

घर का खर्च खुद उठाती थी मेघा

मेघा के परिवार में मेघा के अलावा उसकी मां और छोटे भाई बहन हैं, लेकिन घर का खर्च मेघा के द्वारा ही उठाया जाता था. मेघा के पिता सुनील मजदूरी का काम करते थे. लेकिन मेघा की एक बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी लग जाने के कारण उसने अपने पिता को मजदूरी पर जाने से मना कर दिया था और पूरा घर खुद ही चल रही थी. घटना के दिन भी मेघा को ऑफिस में कुछ काम था तो वह अपने पिता को लेकर साथ में गई और इसी दौरान तेज रफ्तार कार चालक ने उन्हें टक्कर मार दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details