इंदौर। इंदौर में रहने वाली बेबी डॉल का पिछले दिनों इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गाया था. जिसे क्राइम ब्रांच ने रिकवर कर दिया, इसके बाद बेबी डॉल ने क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी के साथ अपना जन्मदिन मनाकर धन्यवाद किया. आपको बता दें कि इंदौर में रहने वाली बेबी डॉल सलमान खान सहित कई बड़े अभिनेताओं के साथ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. बेबी डॉल के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं.
6 लाख 45 हजार बेबी डॉल के फॉलोअर्स
इंदौर की बेबी डॉल के इंस्टाग्राम पर 6 लाख 45 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं. वह सलमान खान सहित कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम कर चुकी हैं. उन्होंने फिल्मों में अपनी अदाकारी के कारण काफी शोहरत हासिल की है. चाइल्ड एक्ट्रेस के रूप में वह 'बागी-2' और 'भारत' सहित कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं और अपनी कलाकारी को लोहा मनवा चुकी हैं. इंस्टाग्राम रिकवर होने पर वह काफी खुश हैं और पुलिस के साथ जन्मदिन मना कर उनको धन्यवाद किया है.
तुर्की के साइबर अपराधियों ने किया हैक
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतियाने बताया कि"पिछले दिनों बड़े पर्दे की एक छोटी नन्ही बालिका बेबी डॉल द्वारा शिकायत की गई थी कि उनका इंस्टाग्राम आईडी हैक कर लिया गया है. जिसके बाद वाइस मैसेज कर 200 डॉलर की मांग की जा रही है और नहीं देने पर अकाउंट को डीएक्टिवेट करने की धमकियां दी जा रही हैं. जिससे बच्ची काफी मायूस थी. जांच में पता चला कि तुर्की के साइबर अपराधियों ने हैक किया था. जिसके बाद अकाउंट को सभी फॉलोअर्स सहित सुरक्षित रिकवर किया गया है."