मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर के सुपर कॉरिडोर में छोटा बांगडदा से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक ड्रेनेज लाइन स्वीकृत - Indore Drainage System

इंदौर के सुपर कॉरिडोर से छोटा बांगडदा होते हुए रानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक ड्रेनेज लाइन डाली जाएगी. इससे कई कॉलोनियों को जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी.

Indore Drainage System
इंदौर में ड्रेनेज के लिए 19 करोड़ रुपये स्वीकृत (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 2:23 PM IST

इंदौर। शहर के वार्ड क्रमांक 16 और आसपास के वार्डों की कई कॉलोनीयों को नगर निगम ने सौगात दी है. वार्ड क्रमांक 16 में सुपर कॉरिडोर के छोटा बांगडदा के एमआर 5 से लक्ष्मीबाई प्रतिमा तक ड्रेनेज लाइन डाली जाएगी. इसकी लागत 19 करोड रुपए के आसपास आंकी जा रही है. एमआर 5 में नया ड्रेनेज सिस्टम डाले जाने से करीब 75 कॉलोनियों को राहत मिलेगी. बारिश के दिनों में होने वाले जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी.

पार्षद सोनाली धारकर (ETV BHARAT)

हल्की बारिश में ही हो जाता है जलभराव

बता दें कि अभी थोड़ी सी बारिश में इन क्षेत्रों में डूब की स्थिति निर्मित हो जाती है. रहवासी पिछले काफी सालों से इसको लेकर विभिन्न जगहों पर शिकायतें कर रहे हैं. इसी कड़ी में क्षेत्रीय पार्षद सोनाली धारकर ने पिछले दिनों मंत्री कैलाश विजयवर्गीय व विधायक मनोज पटेल और महापौर को मामले की जानकारी दी. इसके बाद वार्ड क्रमांक 16 के रहवासियों ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को समस्या बताई थी. उन्होंने महापौर को इस पूरे मामले को लेकर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

ये खबरें भी पढ़ें...

अब इंदौर नगर निगम का होगा अपना ई पोर्टल, शासन ने दी मंजूरी, जानें इससे क्या मिलेगा फायदा

इंदौर बनाने जा रहा विश्व रिकॉर्ड, एक साथ लगाए जायेगें 51 लाख पौधे, गिनीज बुक में दर्ज होगा नाम

ड्रेनेज के काम पर खर्च होंगे 19 करोड़ रुपये

मंत्री के आदेश के बाद 19 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली नई ड्रेनेज सिस्टम को लेकर महापौर ने कार्य परिषद की बैठक में प्रस्ताव पास कर दिया. अब जल्द ही रहवासियों को जलभराव से राहत मिलेगी. पार्षद सोनाली धारकर ने बताया "इस ड्रेनेज की मांग के लिए रहवासी लगातार मिल रहे थे. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को भी समस्या बताई गई थी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details