इंदौर। मल्हारगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले इंदौर के प्रतिष्ठित डॉक्टर के बेटे को पाकिस्तान से धमकी भरा फोन आया है जिसमें उससे लाखों रुपए की मांग की गई है. पैसे नहीं देने पर उसे और उसके परिवार को क्षति पहुंचाने और जान से मारने की भी बात कही गई है. वहीं, इस मामले में शिकायत मिलने के बाद साइबर टीम ने जांच शुरू कर दी है. फोन नंबर और ईएमआई नंबर को साइबर पोर्टल पर भी अपलोड कर दिया गया है जिससे दोबारा इस नंबर से फोन आने पर पता चल सके.
1930 पर किया गया नंबर रजिस्टर
डॉक्टर के बेटे ने अपने पिता को घटना की जानकारी दी जिसके बाद उसके पिता ने शिकायत दर्ज करवाई है. फरियादी ने बताया कि फोन पाकिस्तान से आया था. वहीं पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला कि फोन पाकिस्तान से ही आया था, लेकिन उसके सही ओरिजिनेशन की जांच की जा रही है. बताया गया कि फोन नंबर के आगे +92 लिखा हुआ था जिससे पता चलता है कि यह पाकिस्तान का नंबर है. वहीं इस नंबर को 1930 पर रजिस्टर कर दिया गया है जिसकी मॉनिटरिंग सेंट्रल लेवल से की जाती है और फरियादी खुद भी उसे ट्रैक कर सकता है.
ये भी पढ़ें: |