इंदौर: एक स्थान से दूसरे स्थान तक कुछ घंटे में पहुंचने के लिए लगातार बढ़ रही फ्लाइट के चलते अब एयर ट्रैफिक भी लगातार बढ़ रहा है. सेंट्रल इंडिया में सर्वाधिक मूवमेंट वाले इंदौर एयरपोर्ट पर आलम यह है कि यहां विमान के आने जाने और एयरपोर्ट ऑपरेशन के लिए अब नए टर्मिनल पर जगह कम पड़ने लगी है. यही वजह है कि बंद हो चुके पुराने एयरपोर्ट टर्मिनल को इंटरनेशनल फ्लाइट और atr एयरक्राफ्ट के लिए फिर से शुरू करना पड़ रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक अगले साल मई तक इंदौर एयरपोर्ट के दोनों टर्मिनल से ऑपरेशन शुरू होने के चलते प्रति घंटा यहां यात्रियों की संख्या करीब 2000 तक पहुंच जाएगी.
यात्रियों की संख्या बढ़ाने के प्रयास
दरअसल, प्रदेश में सर्वाधिक एयर ट्रैफिक और मूवमेंट वाले इंदौर एयरपोर्ट पर हर दिन करीब 5000 यात्री घरेलू उड़ानों से विभिन्न राज्यों और शहरों के लिए उड़ान भरते हैं. फिलहाल यहां प्रति घंटा यात्रियों का फुटफाल करीब 1322 है, जिसे 600 की संख्या में और बढ़ाए जाने के लिए अब कई साल पहले बंद किया जा चुके इंदौर एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल को फिर से शुरू किया जा रहा है. इंदौर एयरपोर्ट के डायरेक्टर विपिन कांत सेठ के मुताबिक 'अगले साल मई तक पुराने टर्मिनल से भी एयरपोर्ट ऑपरेशन शुरू होने के बाद इंदौर एयरपोर्ट पर प्रति घंटे यात्री संख्या 1822 के आंकड़े को भी पार कर जाएगी.
यहां पढ़ें... |