मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एयरपोर्ट पर हो रही पैसों की बारिश, पुराने टर्मिनल में भी शुरू होगा ऑपरेशन - Indore Devi Ahilyabai Airport

इंदौर एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या में लगातार इजाफा देखने मिल रही है. जिसके चलते पुराने टर्मिनल पर फ्लाइट के ऑपरेशन को शुरू किया जाएगा.

INDORE DEVI AHILYABAI AIRPORT
एयरपोर्ट पर हो रही पैसों की बारिश (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 4, 2024, 8:46 PM IST

इंदौर: एक स्थान से दूसरे स्थान तक कुछ घंटे में पहुंचने के लिए लगातार बढ़ रही फ्लाइट के चलते अब एयर ट्रैफिक भी लगातार बढ़ रहा है. सेंट्रल इंडिया में सर्वाधिक मूवमेंट वाले इंदौर एयरपोर्ट पर आलम यह है कि यहां विमान के आने जाने और एयरपोर्ट ऑपरेशन के लिए अब नए टर्मिनल पर जगह कम पड़ने लगी है. यही वजह है कि बंद हो चुके पुराने एयरपोर्ट टर्मिनल को इंटरनेशनल फ्लाइट और atr एयरक्राफ्ट के लिए फिर से शुरू करना पड़ रहा है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक अगले साल मई तक इंदौर एयरपोर्ट के दोनों टर्मिनल से ऑपरेशन शुरू होने के चलते प्रति घंटा यहां यात्रियों की संख्या करीब 2000 तक पहुंच जाएगी.

यात्रियों की संख्या बढ़ाने के प्रयास

दरअसल, प्रदेश में सर्वाधिक एयर ट्रैफिक और मूवमेंट वाले इंदौर एयरपोर्ट पर हर दिन करीब 5000 यात्री घरेलू उड़ानों से विभिन्न राज्यों और शहरों के लिए उड़ान भरते हैं. फिलहाल यहां प्रति घंटा यात्रियों का फुटफाल करीब 1322 है, जिसे 600 की संख्या में और बढ़ाए जाने के लिए अब कई साल पहले बंद किया जा चुके इंदौर एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल को फिर से शुरू किया जा रहा है. इंदौर एयरपोर्ट के डायरेक्टर विपिन कांत सेठ के मुताबिक 'अगले साल मई तक पुराने टर्मिनल से भी एयरपोर्ट ऑपरेशन शुरू होने के बाद इंदौर एयरपोर्ट पर प्रति घंटे यात्री संख्या 1822 के आंकड़े को भी पार कर जाएगी.

इंदौर अथॉरिटी ने दी जानकारी (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

चेहरा दिखाते ही एयरपोर्ट पर मिलेगी एंट्री, इंदौर हवाई अड्डे पर DG यात्रा सेवा की शुरुआत

उड़ानों के मामले में भी नंबर-1 बना इंदौर, इन शहरों के लिए नई फ्लाइट्स और दोगुना एयर ट्रैफिक

पुराने टर्मिनल को किया जाएगा शुरु

उन्होंने बताया इंदौर में फिलहाल 80 से ज्यादा डोमेस्टिक फ्लाइट का फ्लाइट ऑपरेशन हो रहा है. इसके अलावा कई राज्यों के कुछ शहर ऐसे भी हैं. जहां हर दिन दो से तीन फ्लाइट चल रही है. वहीं आने वाले समय में लगातार बढ़ती यात्री संख्या के कारण अब पुराने एयरपोर्ट टर्मिनल को भी शुरू किया जा रहा है. फिलहाल इसके लिए जरूरी निर्माण कार्य और संसाधन जुटाया जा रहे हैं. एयरपोर्ट अथॉरिटी के मुताबिक 7 से 8 महीने में पुराने टर्मिनल से भी छोटे 72 सीटर डोमेस्टिक विमान और इंटरनेशनल फ्लाइट का ऑपरेशन पुराने टर्मिनल से शुरू हो जाएगा. इससे न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी. वहीं फ्लाइट ऑपरेशन में भी सुगमता आ सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details