इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत आयोजित की जा रही बीए, बीकॉम और बीएससी सेकंड ईयर की परीक्षाओं में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. यह गड़बड़ी परीक्षा केंद्र में हिंदी और अंग्रेजी के प्रश्न पत्र के दौरान सामने आई है. फाउंडेशन कोर्स में हिंदी और अंग्रेजी का प्रश्न पत्र एक साथ कराया जाता है जिसमें पहले हिंदी और दूसरा अंग्रेजी का प्रश्न पत्र आयोजित कराया जाता है परंतु कई महाविद्यालयों ने पहले अंग्रेजी और फिर हिंदी का प्रश्न पत्र कराया जिससे छात्रों के लिए परेशानियां बढ़ गई है.
20 से अधिक कॉलेजों में गड़बड़ी
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जा रही सेकंड ईयर की परीक्षा के फाउंडेशन कोर्स में शामिल हिंदी और अंग्रेजी का प्रश्न पत्र ओएमआर शीट पर हल कराया जाता है जिसमें पहले हिंदी और दूसरा अंग्रेजी का प्रश्न पत्र होता है. निर्देशों के अनुसार इसके लिए छात्रों को 2 घंटे का समय दिया जाता है. पहले घंटे में हिंदी और दूसरे घंटे में अंग्रेजी का प्रश्न पत्र हल करना होता है परंतु 20 से अधिक महाविद्यालय द्वारा छात्रों को पहले अंग्रेजी का प्रश्न पत्र दे दिया गया जिसे छात्रों ने हल कर दिया.
शीट मूल्यांकन प्रक्रिया में होगा बदलाव
प्रश्न पत्र बांटने की गड़बड़ी का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ सकता है. निर्धारित प्रारूप में ओएमआर शीट की जांच के दौरान छात्र फेल हो सकते हैं ,हालांकि मामले की सूचना के बादविश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ अशेष तिवारी का कहना है कि "छात्रों को परेशानी ना हो इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा ओएमआर शीट की जांच में कुछ बदलाव किए जाएंगे ताकि छात्रों का नुकसान ना हो."