मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रिटायर्ड असिस्टेंट प्रोफेसर से 96 लाख की ठगी, इंश्योरेंस एजेंट बनकर उड़ा लिए पूरे पैसे - INDORE 96 LAKH CYBER FRAUD

इंदौर में साइबर ठग ने इंश्योरेंस एजेंट बनकर रिटायर्ड असिस्टेंट महिला प्रोफेसर से 96 लाख रुपए ठगे. 30 खातों में पैसे हुए ट्रांसफर.

INDORE CYBER FRAUD
प्रतिकात्मक फोटो (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 1:12 PM IST

इंदौर:मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर से एक रिटायर्ड असिस्टेंट महिला प्रोफेसर से 96 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ठग ने इंश्योरेंस एजेंट बनकर लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल, क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

महिला से 96 लाख कीठगी

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया, "रिटायर्ड असिस्टेंट महिला प्रोफेसर ने जानकारी दी कि उन्होंने अलग-अलग पॉलिसियों में पैसा इन्वेस्ट किया था, जो लगातार बढ़ रहा था. इसी दौरान एक व्यक्ति ने इंश्योरेंस एजेंट बनकर फोन किया और कहां की यदि आप हमारे बताएं अनुसार विभिन्न पॉलिसी में इन्वेस्ट करेंगे तो आपको काफी प्रॉफिट मिलेगा. पीड़िता उसके झांसे में आ गई और उसके बताएं अनुसार विभिन्न जगहों पर अलग-अलग तरह से ट्रांजेक्शन करना शुरू कर दिए."

इन्वेस्टमेंट के नाम पर ठगी

पीड़ित महिला ने एजेंट के बताएं अनुसार कुल 34 ट्रांजेक्शन कर 96 लाख रुपए अलग-अलग बैंकों में ट्रांसफर किए. इसके बाद महिला ने कुछ महीनों बाद उन रुपयों को वापस निकालने की कोशिश करने के लिए संबंधित एजेंट से बात की तो उसका फोन बंद आया. इसके बाद रिटायर्ड असिस्टेंट महिला प्रोफेसर इसकी शिकायत लेकर इंदौर क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंची, जहां पूरे मामले का खुलासा हुआ.

पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी

फिलहाल, इंदौर क्राइम ब्रांच ने इंश्योरेंस एजेंट बनकर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि आरोपी ने महिला से 96 लाख रुपए ठगे हैं. ये पैसे उसने अलग-अलग राज्यों की 13 बैंकों के 30 खातों में ट्रांसफर करवाए हैं. फिलहाल पुलिस बैंक अकाउंट के आधार पर आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details