इंदौर. इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर (Khajrana ganesh mandir) में इन दिनों दान पेटियों से दान राशि की गिनती की जा रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मंदिर में देश के विभिन्न राज्यों से नहीं बल्कि दुनिया भर के कई देशों से भक्त दर्शन करने आते हैं. इसका पता दान पेटी में निकल रही तरह-तरह की मुद्राओं से चल रहा है. दरअसल, दान पेटी से रुपयों के अलावा डॉलर, दिरहम, यूरो, पाउंड और विभिन्न देशों की मुद्राएं निकल रही हैं.
अबतक इतने करोड़ के दान की हुई गिनती
प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों में नेपाल व अन्य पड़ोसी देशों के भारी संख्या में सिक्के भी निकले हैं. इतना ही नहीं, दान राशि में रिजर्व बैंक द्वारा बंद किए गए 2 हजार रु के नोट के अलावा भगवान को लिखी चिट्ठियां भी मिली हैं. मंदिर प्रबंधन समिति के मुताबिक दान पेटी से अबतक 2 करोड़ 75 लाख रुपए के दान की गिनती हो चुकी है.
Read more - |