इंदौर।इंदौर पुलिस द्वारा ऑनलाइन फ्रॉड और धोखाधड़ी संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है लेकिन मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब इंदौर क्राइम ब्रांच में इंद्रा सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरफ से विमलेश अजमेरा ने लिखित शिकायत की है. इसमें कहा गया है कि उनकी सेबी रजिस्टर्ड इंद्रा सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी व कंपनी के डायरेक्टर नेवी रामावत के नाम व फोटो का दुरुपयोग कर ठगी की जा रही है,
वाट्सएप पर फर्जी लिंक भेजकर ठगते हैं लोगों को
जालसाजों द्वारा व्हाटसएप पर फर्जी लिंक के माध्यम से ठगी की वारदात की जा रही है. क्राइम ब्रांच ने इस शिकायत पर जांच की तो पता चला कि देशभर के विभिन्न राज्यों के करीब 114 लोगों से ठगी की गई है. इन जालसाजों ने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कर कई गुना रिटर्न देने का झांसा देकर ठगी की है. लोगो से फर्जी बैंक अकाउंट्स में ट्रेडिंग इन्वेस्टमेंट अमाउंट जमा करने के नाम से करीब 20 करोड़ से अधिक की ठगी सामने आई है.