मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, गड्ढों में लगाए मित्र ब्यूटी पार्लर के पोस्टर - Indore Congress unique protest

इंदौर शहर की सड़कों पर हुए गड्ढों को लेकर कांग्रेस लगातार प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस ने गड्ढों को अपना मुद्दा बना लिया है. इस पर राजनीति गरमाती जा रही है. कांग्रेस ने शनिवार को मेकअप आर्टिस्ट के पोस्टर लगाकर महापौर और नगर निगम की आलोचना की है.

INDORE CONGRESS UNIQUE PROTEST
कांग्रेस ने सड़क पर बने गड्ढे में लगाए पोस्टर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 31, 2024, 3:33 PM IST

इंदौर: शहर की सड़कों पर हुए गड्ढों को लेकर कांग्रेस लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. जहां पिछले दिनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गड्ढों को श्रद्धांजलि दी थी, तो वहीं इसी कड़ी में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक अनोखा पोस्टर लगाया है, जो सुर्खियों में बना हुआ है. इसी के साथ कांग्रेस ने जमकर इंदौर महापौर और बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया है.

इंदौर शहर की सड़कों पर बने गड्ढे (ETV Bharat)

कांग्रेस ने गड्ढें में लगाया मित्र ब्यूटी पार्लर लिखा पोस्टर

इंदौर की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं. जिसको लेकर कांग्रेस द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सड़क के गड्ढे में एक पोस्टर लगाया है. जिस पोस्टर पर लिखा हुआ है मित्र ब्यूटी पार्लर. फिलहाल इस पोस्टर के माध्यम से कांग्रेस ने इंदौर महापौर की आलोचना की है. कांग्रेस नेता विवेक खंडलेवाला का कहना है कि "जिस तरह से पिछले दिनों बारिश के कारण इंदौर की सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं. उसके कारण वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इंदौर महापौर जो खुद को इंदौर की जनता का मित्र कहते हैं. उस मित्र को इंदौर की जनता की समस्या नहीं दिख रही है."

यहां पढ़ें...

गड्ढों को श्रद्धांजलि, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खराब सड़क और जल भराव को लेकर किया अनोखा प्रदर्शन

कांग्रेसियों पर चली वॉटर कैनन, सीएम हाउस घेरने से पुलिस ने रोका, जानिए क्यों हो रहा था प्रदर्शन

बदहाल सड़कों को लेकर कांग्रेस का लगातार प्रदर्शन जारी

कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडलेवालाने कहाकि "इंदौर महापौर आंखों पर पट्टी बांधकर बैठे हैं. इसके चलते इस तरह के पोस्टर लगाकर विरोध किया गया है. फिलहाल, अब देखना होगा कि जिस तरह से कांग्रेस ने इंदौर महापौर के खिलाफ अनोखे तरीके से मोर्चा संभाला है. क्या उसके बाद महापौर और इंदौर नगर निगम सड़कों पर हुए गड्ढों को लेकर किस तरह का काम करते है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details