भोपाल।लोकसभा चुनाव के दौरान इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बम द्वारा नामांकन वापस लेने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा "हमारा ही सिक्का खोटा निकल गया. ऐसे निर्लज्ज घटिया लोगों का कोई मुंह नहीं देखता. इंदौर लोकसभा सीट की घटना निर्लज्ज राजनीति का उदाहरण है." गौरतलब है कि अक्षय बम ने कांग्रेस उम्मीदवारी से नामांकन वापस लेते ही बीजेपी की सदस्यता भी ले ली. इससे प्रदेश की सियासत गर्मा गई है.
कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, इंदौर में हलचल बढ़ी
इंदौर लोकसभा सीट पर नामांकन वापसी की आखिरी तारीख पर सोमवार को कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. इंदौर में पार्टी के कांग्रेस उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस ले लिया. इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकेश नायक ने कहा "इंदौर की सीट को वैसे भी हम जीता हुआ मानकर नहीं चल रहे थे. लेकिन जो कुछ हुआ ये मानवीय गरिमा के पतन में जन्म लेने वाली बेहद निर्लज्ज राजनीति है." उन्होने बीजेपी को लेकर कहा "आप 18 साल से एमपी में पॉवर में हैं. 10 साल से सेंटर में आपकी सरकार है और आपको कितना पॉवर चाहिए. आपको और कितनी सत्ता चाहिए, ये कैसी भूख है एकाधिकार की. इस पर नियंत्रण जनता लगाएगी."
ALSO READ: |