इंदौर :इंदौर नगर निगम साफ-सफाई में देश में लगातार अव्वल आ रहा है. इसी क्रम को बनाए रखने के लिए इंदौर नगर निगम लगातार नए प्रयोग कर रहा है. अब नगर निगम ने इंसीनरेटर तकनीकी का इस्तेमाल करने की तैयारी की है. पशुओं को जमीन में दफनाने की परेशानी को देखते हुए इंदौर नगर निगम ने ये नया प्रयोग किया है. इसके अनुसार अब पशुओं के लिए भी शवदाह गृह बनाने की तैयारी की जा रही है. ऐसा देश में पहली बार होने जा रहा है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत इंदौर में पहली बार पशुओं के शवों को निष्पादन के लिए नगर निगम इंसीनरेटर प्लांट स्थापित करने जा रहा है.
पशुओं के लिए शवदाह गृह बनेगा
दरअसल, इंदौर की तरह ही प्रदेश के विभिन्न नगरीय निकायों के अलावा ग्राम पंचायत के स्तर पर मृत पशुओं के शव का निष्पादन बड़ी चुनौती है. ग्रामीण स्तर पर अभी भी ऐसे मृत पशुओं को जमीन में दफनाया जा रहा है. शहरों में भी यही स्थिति है. हालांकि इसके लिए कोई नियत स्थान चिह्नित नहीं होता. इसलिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं कई बार विवाद की स्थिति भी बनती है. यही वजह है कि इंदौर नगर निगम ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक इंसीनरेटर मशीन खरीदने का प्रस्ताव नगर निगम परिषद की बैठक में स्वीकृत किया है.