ETV Bharat / state

प्रियदर्शिनी का शाही अंदाज में एनिवर्सरी विश, पति सिंधिया के लिए लिखा- 1,57,78,800 पल - JYOTIRADITYA SCINDIA ANNIVERSARY

12 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने वैवाहिक जीवन के 30 साल पूरे किए.

JYOTIRADITYA SCINDIA ANNIVERSARY
प्रियदर्शिनी ने शाही अंदाज में किया एनिवर्सरी विश (PRIYADARSHINI Scindia Instgram Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 3 hours ago

Updated : 3 hours ago

ग्वालियर: राजघरानों के सदस्यों का अंदाज जितना शाही होता है. वैसे ही उनके कुछ करने का तरीका भी शाही होता है, जो उन्हें अलग बनाता है. ऐसा ही एक बार फिर ग्वालियर राजघराने में देखने को मिला. गुरुवार को सिंधिया राजघराने के मुखिया और केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे की शादी की सालगिरह थी. इस मौके पर उन्होंने एक खास अंदाज में ज्योतिरादित्य सिंधिया को विश किया.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तस्वीर

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के साथ विशेष कैप्शन पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने कुछ नंबर्स लिखे हैं. ये नंबर्स उनके वैवाहिक जीवन के महत्व को दर्शाते हैं.

PRIYADARSHINI WEDDING ANNIVERSARY
इंस्टाग्राम पर प्रियदर्शिनी ने किया विश (PRIYADARSHINI Scindia Instgram Image)

क्या हैं पोस्ट में लिखे नंबर्स के मायने

प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने इंस्टग्राम अकाउंट पर तस्वीर के साथ लिखा.. "1,57,78,800 Moments..." अब हर कोई जानना चाहता है की आखिर इन नंबर्स का क्या राज है. तो हम आपको बता दें कि प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने ये नंबर्स अपने वैवाहिक जीवन में साथ बिताए पलों को लेकर लिखे हैं. ये संख्या उनके विवाह से अब तक के समय के अनुसार कुल मिनट हैं, जो दोनों ने साथ पूरे किए हैं.

जानिए इन नंबर्स का गणित

1,57,78,800 मिनट, हिसाब लगाएं इस संख्या को घंटों में बांटे तो कुल 2,62,980 घंटे होते हैं और इन्हें दिन में बदले तो लगभग 10,957 दिन होते हैं. जिसका मतलब 30 साल का समय है. यही जिक्र उन्होंने इस पोस्ट के जरिये तस्वीर के साथ किया है. प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया की इस पोस्ट को अब तक करीब साढ़े पांच हजार लोग लाइक कर चुके हैं.

ग्वालियर: राजघरानों के सदस्यों का अंदाज जितना शाही होता है. वैसे ही उनके कुछ करने का तरीका भी शाही होता है, जो उन्हें अलग बनाता है. ऐसा ही एक बार फिर ग्वालियर राजघराने में देखने को मिला. गुरुवार को सिंधिया राजघराने के मुखिया और केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी पत्नी प्रियदर्शिनी राजे की शादी की सालगिरह थी. इस मौके पर उन्होंने एक खास अंदाज में ज्योतिरादित्य सिंधिया को विश किया.

इंस्टाग्राम पर पोस्ट की तस्वीर

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर के साथ विशेष कैप्शन पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने कुछ नंबर्स लिखे हैं. ये नंबर्स उनके वैवाहिक जीवन के महत्व को दर्शाते हैं.

PRIYADARSHINI WEDDING ANNIVERSARY
इंस्टाग्राम पर प्रियदर्शिनी ने किया विश (PRIYADARSHINI Scindia Instgram Image)

क्या हैं पोस्ट में लिखे नंबर्स के मायने

प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने इंस्टग्राम अकाउंट पर तस्वीर के साथ लिखा.. "1,57,78,800 Moments..." अब हर कोई जानना चाहता है की आखिर इन नंबर्स का क्या राज है. तो हम आपको बता दें कि प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने ये नंबर्स अपने वैवाहिक जीवन में साथ बिताए पलों को लेकर लिखे हैं. ये संख्या उनके विवाह से अब तक के समय के अनुसार कुल मिनट हैं, जो दोनों ने साथ पूरे किए हैं.

जानिए इन नंबर्स का गणित

1,57,78,800 मिनट, हिसाब लगाएं इस संख्या को घंटों में बांटे तो कुल 2,62,980 घंटे होते हैं और इन्हें दिन में बदले तो लगभग 10,957 दिन होते हैं. जिसका मतलब 30 साल का समय है. यही जिक्र उन्होंने इस पोस्ट के जरिये तस्वीर के साथ किया है. प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया की इस पोस्ट को अब तक करीब साढ़े पांच हजार लोग लाइक कर चुके हैं.

Last Updated : 3 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.