इंदौर।इंदौर पुलिस ने एक युवक के खिलाफ उनके साथ अभद्रता करने के आरोप में प्रकरण दर्ज किया है. पुलिस ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोका गया तो वाहन चालक ने पुलिस के साथ बदतमीजी की. युवक के पिता किसी मंत्री के खास समर्थक बताए जा रहे हैं. प्रकरण दर्ज होने के समय तक युवक थाने में मौजूद था लेकिन बाद में वह भाग गया. पुलिस ने मामले को लेकर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
चालक ने पुलिस से की अभद्रता
इंदौर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा खजराना थाना क्षेत्र पर वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान सूबेदार ब्रजराज और सिपाही विकास ने एक कार चालक को रोका. पुलिस ने बताया कि उस कार में काली फिल्म और हूटर लगा हुआ था जिसके कारण उसे रोका गया. पुलिस कर्मियों ने कार को रोका तो कार चालक करण ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता करनी शुरू कर दी. जिसके बाद उसे खररजाना थाना लाया गया. पुलिस ने बताया कि कार चालक पुलिस कर्मियों को वर्दी उतरवाने की धमकी दे रहा था. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: |