इंदौर: भवरकुआ थाना क्षेत्र में नाबालिग की पिटाई का मामला सामने आया है. आरोप है कि, फौजी फैक्ट्री नाम से एक ट्रेनिंग सेंटर संचालित करने वाले ट्रेनर ने ट्रेनिंग लेने वाले नाबालिग छात्र की जमकर पिटाई कर दी. मामले में छात्र की शिकायत पर ट्रेनर के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पूरा मामला इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है.
ठंड के चलते ट्रेनिंग सेंटर नहीं पहुंचा छात्र, ट्रेनर ने हॉस्टल में घुसकर बेरहमी से पीटा - INDORE BRUTALITY CASE
इंदौर में ट्रेनिंग सेंटर संचालक ने नाबालिग छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. छात्र समय पर एकेडमी नहीं पहुंचा था.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Dec 7, 2024, 5:51 PM IST
|Updated : Dec 7, 2024, 5:56 PM IST
समय से एकेडमी नहीं पहुंचा छात्र, ट्रेनर ने कर दी पिटाई
भंवरकुआं थाना क्षेत्र में फौजी फैक्ट्री के नाम से एक ट्रेनिंग एकेडमी संचालित करने वाले जितेंद्र नामक व्यक्ति ने एकेडमी में आने वाले नाबालिग छात्र की बेरहमी से पिटाई की है. पीड़ित ने शिकायत करते हुए पुलिस को जानकारी दी कि, ''वह आर्मी की तैयारी कर रहा है और क्षेत्र में ही संचालित होने वाले जितेंद्र नामक ट्रेनर की एकेडमी में ट्रेनिंग के लिए जाता है. ठंड ज्यादा होने की वजह से वह समय पर एकेडमी में नहीं पहुंच पाया. जिसके कारण ट्रेनर जितेन्द्र उसके हॉस्टल में आया और वहां पर दोस्त के सामने ही उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.''
- रतलाम में 3 मासूम बच्चों पर बरसाए थप्पड़, धर्म विशेष के नारे लगवाए, परिजनों ने घेरा थाना
- वह रहम की भीख मांगता रहा और बदमाश पीटते रहे, सिंगरौली में युवक के साथ क्रूरता
- उज्जैन में गर्लफ्रेंड के साथ पकड़े गए सरपंच जी, पत्नी ने बीच सड़क पर बरसाए लात-घूंसे
पुलिस ने किया केस दर्ज, आरोपी की तलाश जारी
छात्र ने ट्रेनर पर अशब्द कहने के भी आरोप लगाए. इन सब बातों से नाबालिग छात्र इतना आहत हुआ कि उसने पूरे मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी. एडिशनल डीसीपी आनंद यादव ने बताया कि, ''नाबालिग छात्र ने ट्रेनर पर मारपीट के आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने पूरे ही मामले में ट्रेनर जितेन्द्र के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.''