इंदौर (PTI)।मध्यप्रदेश के इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने कांग्रेस को इंदौर लोकसभा सीट से राहुल गांधी को मैदान में उतारने की चुनौती दी. बता दें कि पिछले साल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में रमेश मेंदोला ने प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने इंदौर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को फिर मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. इंदौर लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है.
बीजेपी विधायक ने क्या लिखा अपने X पर
इंदौर से चार बार के भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट में उन अटकलों के बारे में एक समाचार क्लिप साझा की कि जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी इंदौर लोकसभा सीट के लिए विपक्षी दल की पहली पसंद बताए गए हैं. मेंदोला ने लिखा है “प्रिय @INC, आप गरीब जीतू पटवारी जी को बलि का बकरा क्यों बना रहे हैं? मेरा आपसे अनुरोध है कि उनकी जगह राहुल जी को इंदौर से टिकट दिया जाए. हमारा इंदौर मोदी जी का परिवार है.
ये खबरें भी पढ़ें... |