मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

BJP MLA ने दिया कांग्रेस को चैलेंज, राहुल गांधी को इंदौर लोकसभा सीट से चुनाव में उतारें

BJP MLA Challenge Congress : इंदौर से कांग्रेस विधायक रमेश मेंदोला ने कांग्रेस आलाकमान को चुनौती दी है कि इंदौर लोकसभा सीट से राहुल गांधी को उतारें. वहीं कांग्रेस का कहना है कि रमेश मेंदोला का कद राहुल गांधी के सामने बहुत बौना है.

BJP MLA Challenge Congress
इंदौर से कांग्रेस विधायक रमेश मेंदोला ने दिया कांग्रेस को चैलेंज

By PTI

Published : Mar 18, 2024, 5:31 PM IST

Updated : Mar 18, 2024, 8:27 PM IST

इंदौर (PTI)।मध्यप्रदेश के इंदौर से बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला ने कांग्रेस को इंदौर लोकसभा सीट से राहुल गांधी को मैदान में उतारने की चुनौती दी. बता दें कि पिछले साल मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में रमेश मेंदोला ने प्रदेश में सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने इंदौर लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद शंकर लालवानी को फिर मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है. इंदौर लोकसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है.

बीजेपी विधायक ने क्या लिखा अपने X पर

इंदौर से चार बार के भाजपा विधायक रमेश मेंदोला ने सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट में उन अटकलों के बारे में एक समाचार क्लिप साझा की कि जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी इंदौर लोकसभा सीट के लिए विपक्षी दल की पहली पसंद बताए गए हैं. मेंदोला ने लिखा है “प्रिय @INC, आप गरीब जीतू पटवारी जी को बलि का बकरा क्यों बना रहे हैं? मेरा आपसे अनुरोध है कि उनकी जगह राहुल जी को इंदौर से टिकट दिया जाए. हमारा इंदौर मोदी जी का परिवार है.

ये खबरें भी पढ़ें...

MP BJP के लोकसभा प्रत्याशियों का क्या है जातीय समीकरण, बची 5 सीटों पर कौन हैं सशक्त दावेदार

बीजेपी में भी क्या सब ठीक नहीं है, सांसद अजय प्रताप सिंह का पार्टी सदस्यता से भी इस्तीफा

एमपी कांग्रेस ने किया पलटवार

मेंदोला ने आगे लिखा ''यह परिवार @RahulGandhi जी को कम से कम 7 लाख वोटों के अंतर से हार का तोहफा देकर विदाई देगा और हां, यह अहंकार नहीं बल्कि विश्वास है.'' वहीं, दूसरी तरफ इस बारे में पूछे जाने पर एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा जो भाजपा नेता राहुल गांधी के कद के सामने बहुत "बौने" हैं, वे अपनी पार्टी में फायदा पाने के लिए उनके खिलाफ बोलते हैं. उन्होंने कहा, "मेंदोला उनमें से एक हैं." गौरतलब रमेश मेंदोला ने इंदौर-2 विधानसभा सीट से सबसे अधिक अंतर से जीत हासिल की है. 2023 के राज्य विधानसभा चुनाव में वह 1.07 लाख से अधिक वोट से जीते हैं.

Last Updated : Mar 18, 2024, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details