मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इंदौर में BJP नेता की हत्या के मामले में VHP को किसी बड़ी साजिश की आशंका - Indore vhp demand to police - INDORE VHP DEMAND TO POLICE

इंदौर में बीजेपी नेता की हत्या के मामले में विश्व हिंदू परिषद ने सवाल खड़े किए हैं. हिंदू संगठनों का कहना है कि इस वारदात में किसका हाथ है, इसका पुलिस पता लगाए. मामले की उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए.

Indore vhp demand to police
इंदौर में बीजेपी नेता की हत्या के आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 3:56 PM IST

इंदौर।शहर के एमजी रोड थाना क्षेत्र में भाजपा युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष की हत्या के मामले में पुलिस जांच जारी है. दोनों आरोपियों को इंदौर पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है. अब इस मामले में विश्व हिंदू परिषद भी कूद पड़ा है. बता दें कि बीजेपी नेता मोनू कल्याण द्वारा भगवा यात्रा निकालने की तैयारी की जा रही थी. इसी दौरान क्षेत्र में ही रहने वाले पीयूष और अर्जुन नामक युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अब विश्व हिंदू परिषद ने इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

विहिप को किसी बड़ी साजिश की आशंका (ETV BHARAT)

पीड़ित परिजनों से मिलकर हिम्मत बंधाई

विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संपर्क प्रमुख संतोष शर्मा ने मृतक मोनू कल्याण के घर पर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही कई तरह की आशंकाएं भी व्यक्त की हैं. विहिप नेता का कहना है"जिस क्षेत्र में हत्याकांड को अंजाम दिया गया, वहां बड़ी संख्या में वर्ग विशेष के लोग रहते हैं. मोनू कल्याण क्षेत्र में भगवा यात्रा निकाल रहे थे तो ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वर्ग विशेष के कुछ लोगों ने साजिशन हिंदू युवकों को भड़काया और फिर उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया."

ALSO READ:

इंदौर के BJP नेता की गोली मारकर हत्या के दो आरोपी भोपाल से गिरफ्तार, कई परतें खुलना बाकी

इंदौर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, कैलाश विजयवर्गीय का करीबी था मृतक

सारी सच्ची कहानी सामने लाने की मांग

विहिप की मांग है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. विहिप नेता संतोष शर्मा ने इस मामले को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का नाम लिए बगैर कहा "इस घटना को छोटी मान रहे हैं, जबकि यह हत्या है और जब हत्या होती है तो उसके परिवार पर किया क्या गुजर रही है, इसके बारे में सोचना चाहिए. पूरा घटनाक्रम काफी गंभीर है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details